घर से ये 5 ऑनलाइन बिजनेस महिलाएं आसानी से चला सकती हैं, होगी अच्छी कमाई

आजकल स्मार्टफोन, सस्ता डाटा और इंटरनेट की आसानी से उपलब्धता के चलते महिलाएं कुछ ऐसे काम घर से ही कर सकती हैं, जिनसे उन्हें अच्छा-खासा फायदा हो सकता है।

करियर डेस्क। आजकल स्मार्टफोन, सस्ता डाटा और इंटरनेट की आसानी से उपलब्धता के चलते महिलाएं कुछ ऐसे काम घर से ही कर सकती हैं, जिनसे उन्हें अच्छा-खासा फायदा हो सकता है। वे सोशल मीडिया जैसे वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स का यूज अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का बिजनेस शुरू करने में उन्हें ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी करना नहीं पड़ेगा और मुनाफा भी अच्छा होगा। जानते हैं, घर बैठे किस तरह से कम खर्चे में ही महिलााएं बिजनेस शुरू करके कमाई कर सकती हैं।

1. टिफिन सर्विस
आज टिफिन सर्विस की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्टूडेंट्स से लेकर सर्विस करने वाले लोगों को भी टिफिन की जरूरत पड़ती है। टिफिन सर्विस की शुरुआत करना एक बहुत ही फायदे वाला काम हो सकता है। यह काम खासकर उन जगहों पर शुरू किया जा सकता है, जहां ज्यादा संख्या में स्टूडेंट्स रहते हों। इस काम को शुरू करने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती। किचन में काम आने वाले बर्तन और दूसरी चीजें आपके पास पहले से ही होती हैं। इसके लिए जरूरी कुछ चीजें आप आसानी से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो वॉट्सऐप ग्रुप बना कर अपना रोज का मेन्यू कस्टमर्स को बता सकती हैं और ऑर्डर भी ले सकती हैं। इस काम को 5000 रुपए की लागत से भी शुरू किया जा सकता है। 

Latest Videos

2. हैंडमेड जूलरी
अगर आपमें रुचि हो और आपने क्राफ्ट का थोड़ा प्रशिक्षण लिया हो तो आप हैंडमेड जूलरी का बिजनेस भी घर बैठे कर सकती हैं। आजकल हैंडक्राफ्टेड चीजों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। आप आसानी से ईयररिंग्स, नेकेलेस और ब्रेसलेट बना सकती हैं। इनकी बिक्री के लिए अलग से वॉट्सऐप ग्रुप और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए रॉ मटेरियल खरीदने में आपको 10 से 20000 रुपए से ज्यादा का खर्च नहीं आएगा। लेकिन इस बिजनेस की सफलता में सबसे बड़ा रोल आपकी क्रिएटिविटी और डिजाइन्स का होगा।

3. पेपर और क्लॉथ बैग्स
अब ज्यादा से ज्यादा लोग पॉलिथीन बैग्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इसलिए लोग पेपर बैग्स और क्लॉथ बैग्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, लेकिन इनकी उपलब्धता कम है। ऐसे में, अगर आप घर पर पेपर, फैब्रिक या जूट से फैन्सी बैग बनाएं तो इनकी अच्छी-खासी डिमांड होगी। आप थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ डिजाइनर बैग भी बना सकती हैं। इनकी बिक्री से अच्छा-खासा फायदा हो सकता है।

4. कुकीज और बिस्किट्स
आप चाहें तो घर पर बेक्ड बिस्किट्स, कुकीज, ब्रेड और केक बनाने का काम भी शुरू कर सकती हैं। इनकी डिमांड काफी है। अब लोग घर पर बनाई गई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। ब्रांडेड फूड आइटम्स में लोगों की रुचि कम हो रही है। घर में बनी चीजों में एक खास टेस्ट की फीलिंग होती है। इन चीजों का प्रचार आप सोशल मीडिया के जरिए कर सकती हैं। इस काम की शुरुआत में कुल 5 से 15000 तक का खर्चा आ सकता है।

5. अचार और जैम
घर के बने अचार और जैम की मांग ब्रांडेड प्रोडक्ट्स से ज्यादा है। ये ऐसी चीजें हैं जिनका हर घर में इस्तेमाल होता है। बाजार में मिलने वाले अचार और जैम में केमिकल प्रिजर्वेटिव्स ज्यादा होते हैं, इसलिए अगर उन्हें घर की बनी ये चीजें मिलें तो वे जरूर खरीदेंगे। इन्हें बनाने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है, लेकिन जब एक बार आप अपने प्रोडक्ट की पहचान बना लेंगी, तो उसकी डिमांड होगी। आप छोटी बेकरी और कैफे से संपर्क कर वहां भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई कर सकती हैं। यह काम भी 5000 रुपए की लागत से शुरू किया जा सकता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस