पिछले साल की तुलना में इस बार डबल पैकेज पर सलेक्ट हुआ IIM नागपूर का एक छात्र, सैलरी जान कर हो जाएंगे हैरान

Published : Mar 06, 2020, 07:14 PM IST
पिछले साल की तुलना में इस बार डबल पैकेज पर सलेक्ट हुआ IIM नागपूर का एक छात्र, सैलरी जान कर हो जाएंगे हैरान

सार

संस्थान की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले साल के सबसे ज्यादा घरेलू पैकेज 20 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश के मुकाबले इस बार दोगुने यानी करीब 40 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश एक छात्र को की गई है। इसमें कहा गया कि औसत वेतन पैकेज 13.10 लाख रुपये प्रतिवर्ष है।

नागपुर. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), नागपुर के सभी छात्रों को नौकरी की पेशकश की गई है। इनमें से एक छात्र को सबसे ज्यादा 40 लाख रुपये प्रतिवर्ष के वेतन पैकेज की पेशकश की गई है।

पिछले साल एक छात्र को 20 लाख रुपए प्रतिवर्ष का पैकेज मिला था

संस्थान की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले साल के सबसे ज्यादा घरेलू पैकेज 20 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश के मुकाबले इस बार दोगुने यानी करीब 40 लाख रुपये प्रतिवर्ष की पेशकश एक छात्र को की गई है। इसमें कहा गया कि औसत वेतन पैकेज 13.10 लाख रुपये प्रतिवर्ष है। आईआईएम नागपुर के निदेशक प्रोफेसर एल एस मूर्ति ने कहा, “इस साल हमारे यहां स्नातक के बैच में पिछले साल के मुकाबले दोगुने छात्र रहे और नियुक्ति प्रक्रिया हमेशा की तरह प्रतिस्पर्धात्मक है।”

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

CAT Result 2025 Date: दिसंबर या जनवरी कब आएगा CAT रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किए 7 बड़े चेंज