
करियर डेस्क। ट्रांसजेंडर्स को हमारे समाज में भी अभी भी अजीब नजरिए से देखा जाता है। अक्सर उनका मजाक उड़ाया जाता है। लेकिन अब ट्रांसजेंडर्स भी शिक्षा और करियर के क्षेत्र में सफलता हासिल कर लोगों के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसे ट्रांसजेंडर्स अब अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए सामने आने लगे हैं। उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी काफी बढ़ रहा है। खुद आगे बढ़ने के साथ अपने समुदाय के लोगों के लिए भी वे एक प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही ट्रांसजेंडर्स में एक हैं मालिनी राय। 22 साल की मालिनी राय अपने समुदाय की पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उन्होंने जयपुर से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनिरिंग की पढ़ाई की है।
रहने वाली हैं पश्चिम बंगाल की
मालिनी राय मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बहरामपुर की रहने वाली हैं। बहरामपुर में सेंट्रल स्कूल से 12वीं करने के बाद साल 2014 में उन्होंने JEE की परीक्षा दी और उसमें सफल रहीं। इसके बाद उन्होंने जयपुर में इंजीनियरिंग के लिए दाखिला लिया। उन्हें परिवार के लोगों के साथ दोस्तों का भी काफी सहयोग मिला। मालिनी राय कहती हैं कि उन्हें कभी यह महसूस नहीं हुआ कि वह दूसरे लोगों से अलग हैं, फिर भी कुछ लोगों की अजीब नजरों का सामना उन्हें करना पड़ता था। लेकिन उन्होंने सोच रखा था कि आगे बढ़ना है तो शिक्षा को जारी रखना होगा। इसलिए अपनी पढ़ाई के प्रति वे शुरू से ही गंभीर बनी रहीं।
शुरू में मिली उपेक्षा
ऐसी बात नहीं है कि शुरू से ही लोगों ने उन्हें स्वीकार कर लिया। अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। शुरुआती दौर में जब वे स्कूल में ही पढ़ती थीं, लोग उनका काफी मजाक बनाते थे और दुत्कारते तक थे। लेकिन मालिनी राय ने उनका डट कर सामना किया। आज जब उन्होंने इंजीयनिरिंग की डिग्री हासिल कर ली है तो किसी की मजाल नहीं कि उनका मजाक उड़ा सके, बल्कि अपने समुदाय के लोगों के लिए वे प्रेरणा बन गई हैं। लोग अब उनकी मिसाल देते हैं।
कर रही हैं बीपीओ में काम
फिलहाल, मालिनी राय जयपुर में एक बिजनेस प्रॉसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) में काम कर रही हैं। उनकी कोशिश है कि वे अपने करियर को एक नई दिशा दे सकें। बीपीओ में काम करते हुए मालिनी राय कॉरेसपॉन्डेंस के जरिए मीडिया और कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही हैं। उनका कहना है कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सही वक्त पर सही निर्णय लेना बहुत मायने रखता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi