Telangana SSC Result 2022 Declared : तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 92% लड़कियां, 87% लड़के पास

Published : Jun 30, 2022, 12:17 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 02:51 PM IST
Telangana SSC Result 2022 Declared : तेलंगाना बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 92% लड़कियां, 87% लड़के पास

सार

कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद इस साल तेलंगाना बोर्ड की 10वीं की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई। 2,861 केंद्रों पर 23 मई से 1 जून 2022 तक परीक्षाएं चलीं थी। जिसमें पांच लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

करियर डेस्क : तेलंगाना बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया है। सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (TSBSE) ने गुरुवार को हाईस्कूल का परिणाम (Telangana SSC Result 2022 Declared) घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने नतीजे घोषित किए हैं। इस बार 10वीं में कुल 95 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स  bseresults.telangana.gov.in और manabadi.co.in पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

कैसा है इस बार का TS SSC Result 2022
इस साल 10वीं की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है। 92.45 फीसदी छात्राएं और 87.61 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। हाईस्कूल में 2 लाख 48 हजार 146 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें से कुल 2 लाख 29 हजार 422 उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं, 2 लाख 55 हजार 433 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 2 लाख 23 हजार 799 छात्र पास हुए हैं।

5 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
बता दें कि कोविड महामारी (COVID-19) के दो साल बाद तेलंगाना बोर्ड ने 10वीं की ऑफलाइन मोड में परीक्षा करवाई। 23 मई से 1 जून 2022 तक टीएस 10वीं परीक्षा 2022 आयोजित की गई। प्रदेश के 2,861 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित हुई थी। 5 लाख 9 हजार, 275 छात्रों ने तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है। 

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
पिछले दो साल के रिजल्ट की बात करें तो कोरोना के चलते परीक्षा नहीं आयोजित की गई थी। साल 2021 और 2020 में परीक्षा रद्द होने के चलते आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था। उसके पहले साल 2019 में, TS SSC का रिजल्ट 92.43 प्रतिशत रहा था। इस साल छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इसका मतलब हर विषय में 35 नंबर पाने वाले छात्र पास माने जाएंगे।

28 जून को आया इंटर का रिजल्ट
बता दें कि इस साल तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने 28 जून को 11वीं-12वीं का रिजल्ट (Telangana Inter Result 2022 Declared) जारी किया। टीएस इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 63.32 प्रतिशत और सेकेंड ईयर में 67.82  प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुई हैं। फर्स्ट ईयर का रिजल्ट पिछले साल का काफी शानदार है। पिछले साल का रिजल्ट सिर्फ 49 परसेंट ही था। 

इसे भी पढ़ें
HPBOSE 10th result 2022 check : हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इन आसान स्टेप्स से स्मार्टफोन पर करें चेक

HPBOSE 10 Result LIVE Update : हिमाचल बोर्ड 10वीं में 87.5% स्टूडेंट्स पास, प्रियंका और देवांगी शर्मा बनी टॉपर

PREV

Recommended Stories

IBPS PO Mains Result 2025 आ गया…अब अगला कदम कौन-सा? इंटरव्यू से फाइनल मेरिट तक पूरी प्रक्रिया जानें
SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?