इंजीनियरिंग और BA/MA डिग्री वाले करें महात्मा गांधी फेलोशिप में अप्लाई, हर महीने मिलेगी 60 हज़ार सैलरी

महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। सलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर महीने पहले साल में  50,000 रुपये और दूसरे साल में 60 हजार रुपये मिलेंगे।

करियर डेस्क. Mahatma Gandhi National Fellowship details: कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (Skills Development Ministry) द्वारा हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप (Mahatma Gandhi National Fellowship) कार्यक्रम लांच किया गया है। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से (इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिसिन, सामाजिक विज्ञान आदि) में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू क्लियर करने के बाद कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। सलेक्टेड कैंडिडेट्स को हर महीने पहले साल में  50,000 रुपये और दूसरे साल में 60 हजार रुपये मिलेंगे।

Latest Videos

इस दो वर्षीय कार्यक्रम को जिला कौशल प्रशासन और जिला कौशल समितियों (डीएससी) को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में साझेदार के तौर पर, नौ आईआईएम को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत, चयनित उम्मीदवारों को पहले साल के दौरान प्रतिमाह 50,000 रुपये और दूसरे साल में 60 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। यहां हम आपको इस फेलोशिप से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी बता रहे हैं।

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तारीख:  13 फरवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि:         27 मार्च 2021   

इसे विश्व बैंक ऋण सहायता कार्यक्रम SANKALP के तहत शुरू किया गया है। कार्यक्रम में आईआईएम बेंगलुरु, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम कोड़ीकोड, आईआईएम विशाखापत्तनम, आईआईएम उदयपुर, आईआईएम नागपुर, आईआईएम रांची और आईआईएम जम्मू जैसे नौ संस्थान शामिल हैं।

नामांकन प्रक्रिया की जिम्मेदारी आईआईएम बेंगलुरु के हाथों में हैं। इस कार्यक्रम को देश के 660 से अधिक जिलों में शुरू किया जाएगा।

यह पब्लिक पॉलिसी और मैनेजमेंट के लिए एक सर्टिफाइड प्रोग्राम है और फेलोशिप को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को इसका प्रमाण-पत्र भी मिलेगा।

शैक्षिक योग्यता

 

हालांकि, कार्य अनुभव नहीं रखने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर प्राथमिकता दी जा सकती है।

चयन प्रक्रिया

इस फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा। यहां नोटिफिकेशन के आधार पर आप अगर आवेदन करते हैं तो आपको परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स मिलती रहेंगी। साथ ही आपको समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा।  

कब होगी परीक्षा?

लिखित परीक्षा के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। जिससे ये तय हो जाता है कि परीक्षा मई या अप्रैल में आयोजित होना संभव है।

लिखित परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी किया जाएगा। इसके दूसरे चरण इंटरव्यू की शुरुआत मिडिल जुलाई में होने की संभावना है। फेलोशिप से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara