जल्द रिलीज होंगे UGC NET 2020 एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने इस वेबसाइट पर नजर रखें कैंडिडेट्स

नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट या नेट सितंबर महीने की 16 से 18 तारीख और 21 से 25 तारीख 2020 के मध्य आयोजित कराया जाएगा। जैसा कि नोटिस में सूचना दी गई थी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम के 15 दिन पहले रिलीज होने हैं। 

करियर डेस्क. UGC NET 2020 Admit Card To Release Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद होने के बाद जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज करेगी। 

सूत्रों की मानें तो आज करेक्शन विंडो बंद होने के बाद कल तक एडमिट कार्ड रिलीज हो सकते हैं। एक बार रिलीज हो जाने के बाद इन्हें एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. से डाउनलोड किया जा सकता है। 

Latest Videos

नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट या नेट सितंबर महीने की 16 से 18 तारीख और 21 से 25 तारीख 2020 के मध्य आयोजित कराया जाएगा। जैसा कि नोटिस में सूचना दी गई थी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम के 15 दिन पहले रिलीज होने हैं। एक बार एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड करें एडमिट कार्ड। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा UGC NET Admit Card 2020, इस पर क्लिक करें।

यहां क्लिक करते ही एक कॉलम खुल जाएगा जिस पर आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे। ये डालकर सबमिट का बटन दबा दें।

इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।

एडमिट कार्ड ठीक से चेक कर लें और डाउनलोड कर लें।

इसकी एक हार्डकॉपी भी संभालकर अपने पास रख लें जो भविष्य में काम आ सकती है।

पेपर पैटर्न –

यूजीसी नेट का पेपर दो भागों में बंटा होता है पेपर वन और पेपर टू। पेपर वन 100 अंकों का होगा और पेपर टू होगा 200 अंकों का। परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 से 12.30 के बीच और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 से 5.30 के बीच। इस बीच जो कैंडिडेट अभी तक अपने एप्लीकेशंस में सुधार न कर पाएं हो, वे चेंजेस कर दें क्योंकि करेक्शन विंडो आज ही बंद हो जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Farmer Protest 3.0 In Delhi : कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे
...अब EVM की होगी जांच, कौन है जिसने EC में जमा की फीस और उठाया ये बड़ा कदम
'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' Arvind Kejriwal ने बताया Naresh Balyan की गिरफ्तारी का असली कारण
'शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो...', AAP में आते ही गरजे अवध ओझा #Shorts
'अमित शाह जी हिम्मत है तो...' केजरीवाल ने एक चैलेंज पर क्या होगा एक्शन? #Shorts #ArvindKejriwal