UGC NET 2022: कब होगी नेट परीक्षा, कैसे करें अप्लाई, कितनी है फीस, जानें सबकुछ

असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पदों के लिए साल में दो बार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा ली जाती है। यह परीक्षा हर साल जून और दिसंबर में होती है। पिछले साल दिसंबर की परीक्षा कोरोना के चलते रद्द हो गई थी, जिसे जून 2022 में लिया जाएगा। 

ugc net last date 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर पदों के लिए साल में दो बार जून और दिसंबर में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है। एनटीए जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा ऑनलाइन होती है। यूजीसी नेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 मई है। उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन करना है। 

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट है। नेट-जूनियर रिसर्च फेलो परीक्षा के लिए देशभर में 541 सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) परीक्षा आयोजित करेगी। ये सेंटर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, कानपुर, भोपाल, कोलकाता, जम्मू, उदयपुर, हैदराबाद, इंदौर, कोयम्बटूर, सूरत और श्रीनगर जैसे कई शहरों में होंगे। परीक्षार्थी अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने शहर का चुनाव कर सकते हैं। 

Latest Videos

कब होगी परीक्षा : 
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा जून 2022 के दूसरे हफ्ते में संभावित है। यूजीसी नेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 मई है। 21 से 23 मई के बीच आवेदक अपने फॉर्म करेक्शन कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दिसंबर, 2021 की नेट परीक्षा रद्द हो गई थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी की सहमति से दिसंबर 2021 और जून 2022 के यूजीसी-नेट का विलय कर दिया है, ताकि उन्हें सीबीटी मोड में एक साथ आयोजित किया जा सके। 

कितनी है फीस : 
यूजीसी नेट परीक्षा में जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 11 रुपए फीस भरनी होगी। वहीं ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 550 रुपए, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 275 रुपए फीस है। UGC-NET/JRF 2022 आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/UPI या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है।

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कैसे करें अप्लाई :
- यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद यूजीसी नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगइन करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और फॉर्म की हार्डकॉपी अपने पास रखें।

ये भी देखें : 

UPSC NDA Form: जानें कब होगी NDA और NA II की परीक्षा, इस तारीख से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस

CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए नामांकन शुरू, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi