UGC NET 2021: इन राज्यों में स्थगित हुई 5 दिसंबर को होने वाली परीक्षा, जानें कब होगा एग्जाम

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 नवंबर, 2021 को जारी किए गए थे। UGC NET 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित किया जाना था। जवाद चक्रवात (Cyclone Jawad) के कारण  एग्जाम कैंसिल किया गया है। 

करियर डेस्क.  जवाद चक्रवात (Cyclone Jawad) के कारण ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 5 दिसंबर, 2021 को होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, (UGC NET 2021) की परीक्षा कैंसल कर दी गई है। दोनों राज्यों को 4 दिसंबर, 2021 को रेड अलर्ट जारी किया गया था जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, (NTA) परीक्षा की संशोधित एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड करेगी। परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा एक बार फिर से की जाएगी। एग्जाम कब होंगे फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
 
जारी हो गए थे एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 नवंबर, 2021 को जारी किए गए थे। UGC NET 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन आयोजित किया जाना था। एनटीए (NTA) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्यों में 4 दिसंबर 2021 के लिए चक्रवात जवाद के लिए जारी रेड अलर्ट के कारण, UGC-NET दिसंबर 2020 और जून 2021 की 5 दिसंबर, 2021 को होने वाली परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है।

कैंडिडेट्स यहां कर सकते हैं संपर्क
ओडिशा, आंध्र प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के अन्य सभी शहरों के लिए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स को को एनटीए की वेबसाइट के संपर्क में रहने की भी सलाह दी जाती है। एनटीए हेल्प डेस्क से 011 40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। 

Latest Videos

IIFT Exams भी हुए हैं कैंसिल
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, (Indian Institute of Foreign Trade) आईआईएफटी (IIFT) की 5 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। ये परीक्षा पहले 5 दिसंबर को आयोजित की जानी थी। परीक्षा स्थगित करना का कारण है जवाद चक्रवात (Cyclone Jawad) है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी स्थगित की गई हैं। इन शहरों के लिए परीक्षा की संशोधित तारीख की घोषणा फिर से की जाएगी।

 इसे भी पढ़ें- Delhi University में बदल सकता है एडमिशन का नियम, अगले साल से इस तरह मिलेगा प्रवेश

5th And 8th Class Exams: MP में फिर बोर्ड पैटर्न पर हो सकती हैं 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं, जल्द होगा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts