आ गई UGC-NET परीक्षा की तारीख, जानिए कब से कब तक होगा Exam, रजिस्ट्रेशन की डेट भी बता दी जगदीश कुमार ने

यूजीसी-नेट (UGC-NET- 2023) हर साल दो बार आयोजित किया जाता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्षा जगदीश कुमार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि यूजीसी नेट जून-2023 की परीक्षा 13 जून से 22 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 31, 2022 4:27 AM IST

एजुकेशन डेस्क। UGC-NET 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने कहा है कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-2023 (UGC-NET-2023) 13 जून 2023 से 22 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी। इसका रजिस्ट्रेशन परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर किया जा सकेगा। 

यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने अकाउंट से यूजीसी नेट की जानकारी देते बताया कि जून साइकल के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तौर पर आयोजित होगी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट जून-2023 के लिए तारीखें जारी कर दी गई हैं। 

Latest Videos

साल में दो बार होती है यूजीसी-नेट की परीक्षा 
बता दें कि यूजीसी नेट हर साल दो बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए जून और दिसंबर में यह परीक्षा आयोजित करता है। जो उम्मीदवार यूजीसी नेट जून-2023 में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। परीक्षा 13 जून से 22 जून तक होगी। एम. जगदीश कुमाार ने अपने ट्वीट में बताया कि यूजसी नेट परीक्षा की तारीखों और अन्य जानकारी के बारे में नई सूचनाएं जल्द अपडेट की जाएंगी। इसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार http://nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर नजर रखें। जगदीश कुमार ने UGC-NET दिसंबर 2022 की तारीखों की भी घोषणा की है, जिसके मुताबिक UGC NET दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। 

सीबीटी मोड में होगा एग्जाम 
इससे पहले, जगदीश कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि यूजीसी नेट 2023 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई है। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। उम्मीदवारों को यूजीसी नेट 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म 17 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित होगी।  परीक्षा 23 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने