UGC NET 2022: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप के माध्यम से छात्र अपनी परीक्षा का दिन और परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते । यूजीसी नेट के फेज 2 एग्जाम की शुरुआत 20 सितंबर, 2022 से होने जा रही है, जो 30 सितंबर, 2022 तक चलेगी।
 

करियर डेस्क : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अगले हफ्ते से नेट की परीक्षाएं (UGC NET Phase 2 Exam 2022) आयोजित करने जा रहा है। 20 से 30 सितंबर, 2022 तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसका एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा। इससे पहले यूजीसी ने आज एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी है। इस स्लिप से स्टूडेंट्स को यह पता चल जाएगा कि उनकी परीक्षा का सेंटर किस जगह दिया गया है। छात्र यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। 

ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी स्लिप

Latest Videos

कब आएगा एडमिट कार्ड 
बता दें कि यूजीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, तीन दिन बाद यानी 16 सितंबर, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर ही एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। 10 दिन चलने वाले यूजीसी नेट में 64 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्र अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

समस्या हो तो यहां संपर्क करें.
यूजीसी नेट एग्जाम सेंटर के शहरों की लिस्ट जारी कर दिया है। अगर इस लिस्ट और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अगर उससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या है तो स्टूडेंट हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। वे चाहे तो ईमेल आईडी e-mail at ugcnet@nta.ac.in पर भी अपनी समस्या लिखकर भेज सकते हैं। उन्हें मेल के जरिए ही समस्या का निराकरण मिल जाएगा।

पहले फेज का एग्जाम
बता दें कि साल में दो बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जाती है। दिसंबर, 2021 और जून, 2022 में ये परीक्षाएं आयोजित होनी थी लेकिन ये परीक्षाएं अब हो रही हैं। पहले फेज की परीक्षा जुलाई, 2022 में संपन्न हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर, 2022 तक आयोजित होने जा रही है। इस एग्जाम के जरिए देश की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में   असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनिसर रिसर्च फेलोशिफ (JRF) के लिए चयन होगा।

इसे भी पढ़ें
CUET रिजल्ट बाद एडमिशन की पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में समझिए

CUET Result 2022: कब आएगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, यूजीसी चेयरमैन ने दी जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah