चीन के विश्वविद्यालय में करना चाहते हैं पढ़ाई तो पहले पढ़ लें UGC का ये नोटिस

Published : Mar 26, 2022, 01:56 PM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 02:00 PM IST
चीन के विश्वविद्यालय में करना चाहते हैं पढ़ाई तो पहले पढ़ लें  UGC का ये नोटिस

सार

आयोग ने कहा है कि पढ़ाई के कारण बहुत से छात्र अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं। ऐसे में वहां एडमिशन लेने से पहले एक बार विचार कर लें।   

करियर डेस्क. अगर आप चीन की यूनिवर्सिटी (Chinese Universities)  से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने चीन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने का प्लान बना रहे छात्रों के लिए एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को पढ़ने के बाद ही कैंडिडेट्स अपनी आगे की पढ़ाई के लिए प्लान बनाएं। नोटिस में यूजीसी ने बताया है कि एक बार फिर से चीन में कोरोना महामारी (covid 19) के केस बढ़ने लगे हैं ऐसे में वहां एडमिशन लेने से पहले स्टूडेंट्स को अपडेट करना चाहिए।

 

 

यूजीसी ने कहा है कि कोविड के मामलों के कारण आपकी पढ़ाई भी प्रभावित होगी और वहां से लौटने में छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। चीनी अधिकारियों ने बताया कि केस बढ़ने कारण अब वहां पढ़ाई ऑनलाइन मोड में की जाएगी।

यूजीसी ने अपने नोटिस में कहा है कि छात्रों को यह पता होना चाहिए कि कोरोना के कारण चीन में एक बार फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। चीन की सरकार ने कोविड-19 के कारण यात्रा में कड़े प्रतिबंध लागू किए हुए हैं। वहां नवंबर 2020 से सभी वीजा निलंबित हैं।

 इसे भी पढे़ं- JOB ALERT: बैंक में नौकरी करने का मौका, 159 पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता

चीन की विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए नोटिस जारी
बता दें कि चीन की कई विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। चीनी विश्वविद्यालय की ओर से इस सेशने के लिए कई तरह के कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। कोर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे
Viral Video: भारतीय युवक का दावा- भारत में लीव के लिए भीख मांगनी पड़ती है, सिंगापुर में बस ईमेल