शर्मनाक: FAKE यूनिवर्सिटीज मामले में यूपी वालों ने किया टॉप, दिल्ली आई है सेकेंड

इन यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकती है। ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in पर जाएं।

करियर डेस्क.  UGC Releases List Of 24 Fake Universities: यूनिवर्सिटी ग्रेंट्स कमीशन ने हर साल की तरह इस साल भी फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 24 यूनिवर्सिटीज के नाम हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हैं और उसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में। 

इन यूनिवर्सिटीज की पूरी लिस्ट यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट से देखी जा सकती है। ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in पर जाएं।

Latest Videos

नकली विश्वविद्यालयों की डिग्री मान्य नहीं

इस लिस्ट में शामिल सबसे ज्यादा फेक यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश से संचालित हो रही हैं। इस बारे में यूजीसी के सेक्रेटरी रजनीश जैन ने अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा कि, "छात्रों और पब्लिक को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में 24 स्वयंभू, गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान, यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन का काम कर रहे हैं, इन्हें नकली विश्वविद्यालय घोषित किया गया है और इन्हें स्टूडेंट्स को किसी भी डिग्री से सम्मानित करने का अधिकार नहीं है।"

स्टूडेंट्स वेबसाइट पर देखें पूरी सूची –

ये फेक यूनिवर्सिटीज यूजीसी द्वारा चिंहिंत कर दी गई हैं। अब स्टूडेंट्स का काम है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनके नाम देख लें और इनमें एडमिशन लेने से बचें। दरअसल हर साल बहुत से संस्थान स्टूडेंट्स को बरगलाकर अपने यहां एडमिशन लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब वे वहां से डिग्री लेकर निकलते हैं तो उन्हें पता चलता है कि वे डिग्री नकली हैं और कहीं काम में नहीं ली जा सकती। ऐसी स्थिति से बचने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने से पहले यह जरूर देख लेना चाहिए कि वह यूजीसी से मान्यता प्राप्त है या नहीं।

यूपी में हैं सबसे ज्यादा फेक विश्वविद्यालय –

इस सूची में जिन 24 विश्वविद्यालयों का नाम है उनमें से सबसे अधिक 8 उत्तर प्रदेश के हैं और 7 विश्वविद्यालय दिल्ली के हैं। इसके अलावा ओडिशा और वेस्ट बंगाल के भी दो-दो विश्वविद्यालयों का नाम इसमें शामिल है। सूची में आगे बढ़ें तो कनार्टक, केरल, महाराष्ट्र, पुड़ुचेरी में एक-एक फेक यूनिवर्सिटी है। पूरी सूची के लिए यूजीसी की वेबसाइट पर जाएं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk