मध्य प्रदेश: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, लेकिन तय समय पर होंगी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, पहनना, सरकार की गाइड-लाइन का विशेष रूप से ध्यान देकर पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। 
 

Pawan Tiwari | Published : Apr 13, 2021 12:45 PM IST / Updated: Apr 13 2021, 06:25 PM IST

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। लेकिन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं तय समय में होंगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को महाविद्यालयीन परीक्षाएं समय-सीमा में कराने के निर्देश दिये हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिये हैं कि महाविद्यालयीन परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइड-लाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। एलएलबी फाइनल के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किये जाएं। परीक्षाओं की कापी विद्यार्थी स्वयं अपने नजदीकी महाविद्यालयों में जमा करवा सकते हैं। विद्यार्थियों को कोविड महामारी में किसी प्रकार की तकलीफ न उठानी पड़े, यह सुनिश्चित किया जाये।

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, पहनना, सरकार की गाइड-लाइन का विशेष रूप से ध्यान देकर पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाई  जाए। छात्रों का नामांकन एक ही बार हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। बार-बार नामांकन की प्रक्रिया न हो, इसका अवश्य ध्यान रखा जाये।

इन नियमों का करना होगा पालन
सत्र 2020-21 की विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संचालन, स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम, प्रायोगिक परीक्षाओं, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन तथा नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के नामांकन/यूनिक आईडी/पात्रता के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में नवीन पाठ्यक्रम के संचालन जैसे कृषि, वेटनरी, हार्टिकल्चर, मेडिकल कॉलेज एवं टूरिज्म, नर्सिंग एवं पैरा-मेडिकल कोर्सों के बारे में भी विस्तार से चर्चा कर संबंधित रजिस्ट्रारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

Share this article
click me!