University Exams: कॉलेज के 9.50 लाख स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट, लेकिन इन कोर्स के छात्रों को देना पड़ेगा एग्जाम

राज्य में शुक्रवार को 4,251 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 65 की मौत हुई। यहां अब तक 7.80 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कॉलेज और यूनिवर्सिटी एग्जाम से पहले 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2021 5:18 AM IST / Updated: May 22 2021, 10:49 AM IST

करियर डेस्क. कोरोना संक्रमण (covid-19) के बढ़ते मामलों के कारण गुजरात में यूनिवर्सिटी और कॉलेज (University and College) एग्जाम्स भी रद्द कर दिए गए हैं। गुजरात सरकार के इस फैसले के बाद करीब 9.50 लाख स्टूडेंट्स को प्रमोट (Promotions) किया जाएगा। जारी ऑर्डर के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्रायवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स के सेकेंड, फोर्थ और सिक्स समेस्टर के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम के ही अगले समेस्टर के लिए प्रमोट किया जाएगा।

 

 

कैसे मिलेगा प्रमोशन
स्टूडेंट्स को पिछली परीक्षाओं में प्राप्त मेरिट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। सरकार का यह फैसला मेडिकल कोर्स (Medical Courses) और पैरा-मेडिकल कोर्सेज़ (Para Medical) पर लागू नहीं होगा। शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चुड़ास्मा ने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल के साथ कॉलेजों में भी पढ़ाई प्रभावित हुई है। जिस कारण से सरकार ने राज्य के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में पढऩे वाले इंटरमीडिएट सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें- Gujrat Board: 10वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द, रेगुलर छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, 12वीं पर अभी फैसला नहीं

10 के एग्जाम भी हुए हैं रद्द
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गुजरात बोर्ड (GSEB SSC Exam ) ने 10वीं क्लास की परीक्षा को रद्द कर दिया था। राज्य सरकार ने 10वीं कक्षा के रेगुलर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला किया था लेकिन अभी 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

राज्य में संक्रमण के मामले
राज्य में शुक्रवार को 4,251 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 65 की मौत हुई। यहां अब तक 7.80 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 6.86 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,469 मरीजों की मौत हो चुकी है। 84,421 एक्टिव केस हैं।   

Share this article
click me!