पास होने बच्चे ने कॉपी में लिखी ऐसी बात...टीचर का ठनका माथा, लॉकडाउन में चेक हो रही हैं आंसरशीट

अगर कॉपियों का मूल्यांकन 31 मई तक खत्म हो जाता है तो 15 जून तक यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की स्थिति में होगा।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2020 1:42 PM IST / Updated: May 17 2020, 07:14 PM IST

नई दिल्लीः  लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) की कॉपियों की चेकिंग का काम जारी है। ऐसे में आपने कॉपियों में नोट रखे जाने की खबर तो कई बार सुनी होगी। लेकिन इस बार इससे कुछ अलग खबर भी सुनने को मिल रही है। गोरखपुर के एमजी इंटर कॉलेज में बने मूल्यांकन केंद्र में कई परीक्षकों ने पाया कि कुछ कॉपियों में मोबाइल नंबर लिखा गया था और साथ में एक संदेश भी था।

संदेश में लिखा था कि सर प्लीज़ मुझसे बात कर लीजिएगा, मुझे पास होना है। इसके अलावा हर साल की तरह कॉपियों में नोट भी मिले। ये इस साल भी जारी रहा है।

रिज़ल्ट को लेकर गंभीर है शासन-

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में हो रही देरी को लेकर शासन लगातार गंभीर है। इसी की वजह से कॉपियों की चेकिंग रेड ज़ोन जिलों में भी शुरू कर दी गई थी। 5 मई को ग्रीन जोन जिलों से कॉपियों की चेकिंग की शुरुआत की गई थी, बाद में इसे ऑरेंज और रेड जोन जिलों में भी शुरू कर दिया गया। 

हालांकि, कुछ टीचर्स एसोसिएशन ने इसका विरोध किया लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए कॉपियों की चेकिंग को जारी रखा। ताकि जल्द से जल्द मूल्यांकन समाप्त करने के बाद 15 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित किया जा सके।

ऐसे में अगर कॉपियों का मूल्यांकन 31 मई तक खत्म हो जाता है तो 15 जून तक यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की स्थिति में होगा।

बता दें कि यूपी बोर्ड की कॉपियां मार्च में ही चेक होनी शुरू हो गई थीं लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई जिसकी वजह से इसे रोकना पड़ा। बाद में यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 5 मई से कॉपियों की चेकिंग करवाने की घोषणा की।

Share this article
click me!