UP B.Ed Result 2020: यूपी BEd. परीक्षा में पंकज कुमार ने किया टॉप, यहां चेक करें टॉप 10 की लिस्ट

चेयरमैन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 कोरोना के चलते प्रदेश के 73 जनपदों में, सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कराई गई।

करियर डेस्क. UP B.Ed to 10 toppers list: लखनऊ विश्वविद्यालय ने संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी किया। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स लॉग इन अपने नंबर, स्टेट और कैटेगरी रैंक भी देख सकेंगे।

UP B.Ed Result 2020: 73 जनपदों में परीक्षा 

Latest Videos

चेयरमैन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 कोरोना के चलते प्रदेश के 73 जनपदों में, सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कराई गई।

UP B.Ed Result 2020: 356946 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी 

इस एग्जाम के लिए कुल 4,31,904 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3,57,701 ने एग्जाम दिया। 74,203 अनुपस्थित रहे। 356946 कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी किया गया है. इस एग्जाम के दौरान पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट निरस्त कर दिया गया। 

UP B.Ed Result 2020: सीतापुर के पंकज कुमार b.ed स्थान पर

लखनऊ विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड 2020-22 के परिणाम में सीतापुर के पंकज कुमार 299.333 अंकों के साथ राज्य पहले स्थान पर रहे। सीतामढ़ी के अजय कुमार 295 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

P B.Ed Result 2020:-22 के टॉप टेन की लिस्ट

1 पंकज कुमार 299.333 सीतापुर

2. अजय कुमार 295 सीतामढी

3. अमर सिंह 294.666 आजमगढ़

4. मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी

5. सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई

6. प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर

7. ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ

8. मोहम्मद अजमान खान 288 मेरठ

9. नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद

10. राम अवतार 287.666 आगरा

UP B.Ed Result 2020: काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तारीखें

कुलपति के मुताबिक, ऑनलाइन काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तारीखें और तमाम जरूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। कैंडिडेट्स के लिए विभिन्न महाविद्यालयों की सीटों का आवंटन आवेदन पत्र में भरी डिटेल के मुताबिक किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar