यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा JEEUP का एडमिट कार्ड जारी, 15 सितंबर को होगी ऑनलाइन परीक्षा

आपको बता दें कि यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में आयोजित की जा रही है। ऑफलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 सितंबर 2020 को ही जारी किये गए थे।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2020 12:46 PM IST / Updated: Sep 08 2020, 06:19 PM IST

करियर डेस्क. UP Polytechnic JEECUP Admit card 2020: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा JEECUP का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट jeecup.nic.in पर उपलब्ध करा दिए हैं।

जो स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक परीक्षा  2020 के लिए आवेदन किये थे वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स को गाइड लाइन का पालन करना होगा

यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड के साथ  स्वघोषणा -पत्र एवं गाइडलाइन्स  भी डाउनलोड करें। स्वघोषणा - पत्र की प्रति परीक्षा के समय केन्द्र पर अभ्यर्थी द्वारा जमा की जाएगी। गाइड लाइन में जो निर्देश दिए गए हैं उन्हें वे अच्छी तरह से पढ़ लें। परीक्षा के समय सभी स्टूडेंट्स को गाइड लाइन का पालन करना होगा।

15 सितंबर से परीक्षाएं शुरू

यूपी पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 {UP Polytechnic Entrance Exam 2020} का आयोजन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 15 सितंबर 2020 को किया जायेगा। आपको बता दें कि यूपी  पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में आयोजित की जा रही है। ऑफलाइन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 सितंबर 2020 को ही जारी किये गए थे।

इतने हजार स्टूडेंट्स हो रहे हैं शामिल

ऑफलाइन मोड़ यूपी पॉलीटेक्निकप्रवेश परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जायेगी। इस तारीख को  प्राविधिक शिक्षा परिषद के डिप्लोमा इंजीनियरिंग (ग्रुप- ए) , डिप्लोमा इन फार्मेसी (ग्रुप- ई 1 & ई 2), पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए परीक्षा होगी। इस तारीख को होने वाली परीक्षा की पहली पाली में कुल 2,78,145 कैंडिडेट्स एवं दूसरी पाली में 66,306 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। 

शेष अन्य डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए 15 सितंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 24 जनपदों में आयोजित की जायेगी. इस तारीख को होने वाली परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में अर्थात सीबीटी  ( कम्प्यूटर आधारित टेस्ट ) ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें करीब 46 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

Share this article
click me!