
करियर डेस्क। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP Teacher Eligibility Test 2019) की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम ठीक एक महीने के बाद 21 जनवरी, 2010 को घोषित किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई 1 नवंबर, 2019 से कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर आवेदन करना होगा। इस परीक्षा के पहले 8 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी, वहीं 15 दिसंबर को पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रारंभिक परीक्षा होगी। काफी संख्या में उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 20 नवंबर, 2019 है। शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर. 2019 है। इस परीक्षा के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा शुल्क सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए 600 रुपए है, वहीं एससी-एसटी श्रेणी के लिए 400 रुपए है। दिव्यांग श्रेणी के परीक्षार्थियों से 100 रुपए शुल्क लिया जाएगा। पिछले साल सामान्य व पिछड़ा वर्ग के परीक्षार्थियों से 500 रुपए और एससी-एसटी श्रेणी के परीक्षार्थियों से 300 रुपए शुल्क लिया गया था, लेकिन इस साल 100 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। पिछले वर्ष भी फीस बढ़ाई गई थी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi