यूपी में 17 हजार से ज्यादा शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की भर्तियां, जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने 21 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में इन रिक्तियों का ब्योरा प्रस्तुत किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 10:19 AM IST

करियर डेस्क. UP Teacher Principal Recruitment: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने पिछले कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि प्रदेश में रिक्त पदों को 6 महीने में भरें जाएं और 3 महीने में नियुक्ति-पत्र दिए जाएं। इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में नई चयन प्रक्रिया को लेकर सक्रियता बढ़ गई है।

प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त विद्यालयों में करीब 17011 रिक्त पदों पर शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन शासन की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही किसी भी दिन जारी किया जा सकता है।

Latest Videos

नोटिफिकेशन टीजीटी-पीजीटी के साथ ही जारी किया जायेगा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार ने 21 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में इन रिक्तियों का ब्योरा प्रस्तुत किया है। प्रस्तुत किये गए ब्योरे के मुताबिक़ सबसे अधिक पद टीजीटी अर्थात प्रशिक्षित स्नातक के रिक्त हैं। टीजीटी के 12,949 पद खाली हैं जिनके लिए चयन किया जाना है. इसके बाद पीजीटी/ प्रवक्ता (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के 2609 पद खाली हैं।

इसके अलावा संस्था प्रधान या प्रधानाचार्य के 1453 पदों भी रिक्त हैं। इनके लिए भी नोटिफिकेशन टीजीटी-पीजीटी के साथ ही जारी किया जायेगा।

पदों की संख्या

आपको बता दें कि टीजीटी-पीजीटी की भर्ती के लिए करीब 4 साल बाद और संस्था प्रधान/प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए करीब 7 साल बाद नोटिफिकेशन निकलें जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2013 में प्रधानाचार्यों के 599 पदों पर शुरू हुई चयन प्रक्रिया के लिए अब तक साक्षात्कार नहीं हो सके हैं। वहीँ टीजीटी –पीजीटी 2016 के 8696 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू चल रहें हैं। जिसमें से कुछ विषयों के रिजल्ट घोषित होने बाकी हैं।

इन भर्तियों में खास बात यह है कि  पहली बार इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt