
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल भर्ती 2020 (JUNIOR ENGINEER TRAINEE ELECTRICAL) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 212 पदों के लिए आयोजित की गई थी। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- upenergy.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसंबर 2020 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 28 दिसंबर 2020 तक का समय दिया गया था। आंसर-की 14 सितंबर 2021 को जारी हुई थी और अब रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
कैसे डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 191 सीटें और जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के लिए 21 पोस्ट हैं। जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के 21 सीटों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए एक सीट, ओबीसी के लिए 14, एससी के लिए 6 सीटें तय हुई हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी
जेई इलेक्ट्रिकल- जूनियर इंजीनियर के पद पर कुल 191 सीटें हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 81 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 21 सीटें, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 25 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 60 और एसटी के लिए 4 सीटों पर ही भर्तियां होंगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर सिलेक्ट होने के बाद 44,900 रुपए सैलरी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: किस जानवर के दूध से कभी दही नहीं जमता है? जानें जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: तोते इंसानों की तरह कैसे बोल पाते हैं? जानें जवाब
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi