इन बदलावों के साथ शुरू हुई UP PCS 2019 मुख्य परीक्षा, पढ़ें सारी डिटेल्स

Published : Sep 22, 2020, 04:51 PM IST
इन बदलावों के साथ शुरू हुई UP PCS 2019 मुख्य परीक्षा, पढ़ें सारी डिटेल्स

सार

इस बार गाज़ियाबाद में पहली बार मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केद्र बनाए गए हैं। पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा आज यानी कि 22 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर 2020 तक चलेगी। 

करियर डेस्क. UPPCS Mains Exam 2019: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा आज 22 सितंबर 2020 से प्रदेश के कुल तीन शहरों में शुरू हो गई है। प्रदेश के जिन तीन शहरों में यह मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है वे शहर हैं – प्रयागराज, लखनऊ और गाज़ियाबाद।

इस बार गाज़ियाबाद में पहली बार मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा केद्र बनाए गए हैं। पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा आज यानी कि 22 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर 2020 तक चलेगी। 474 खाली पदों के सापेक्ष कुल मिलाकर 6119 अभ्यर्थी इस मेंस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं।

यह भी बताते चलें कि आयोग के लिए गए फैसले के तहत अब कुल खाली पदों के सापेक्ष मुख्य परीक्षा में केवल दोगुने अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए पास किया जाएगा। जबकि अभी तक खाली पदों के सापेक्ष तीन गुने अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए पास किया जाता था।

आयोग द्वारा मेंस परीक्षा के लिए पहले ही 18 गुने अभ्यर्थियों के स्थान पर केवल 13 गुने अभ्यर्थियों को ही पास किया गया है।

कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है यह मुख्य परीक्षा:

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तर्ज पर आज से प्रारंभ होने वाली पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से प्रयागराज में कुल 6 परीक्षा केंद्र, लखनऊ में कुल 5 और गाज़ियाबाद में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

यह मुख्य परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर बाद 2:00 बजे से शाम 5:00 तक आयोजित की जाएगी। 

अभ्यर्थियों की कुल संख्या की बात करें तो प्रयागराज में मेंस की परीक्षा में कुल 2232 अभ्यर्थी, लखनऊ में कुल 2311 अभ्यर्थी और गाज़ियाबाद में कुल 1576 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।

PREV

Recommended Stories

साल 2025 में एजुकेशन सिस्टम में CBSE ने किया 5 बड़ा चेंज
Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब