UP PCS Prelims की परीक्षा 11 अक्टूबर को होगी आयोजित, UPPSC ने कैंडिडेट्स से मांगे तीन जिलों के आप्शन

Published : Sep 01, 2020, 12:29 PM IST
UP PCS Prelims की परीक्षा 11 अक्टूबर को होगी आयोजित, UPPSC ने कैंडिडेट्स से मांगे तीन जिलों के आप्शन

सार

आयोग ने परीक्षा केंद्र के लिए इन तीन जिलों का विकल्प कोरोना महामारी की वजह से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए मांगा है जिससे कि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े तो वे अपने नजदीकी किन्हीं तीन जिलों में से किसी एक जिले के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकें।

करियर डेस्क.  UPPSC PCS Prelims Exam Centre: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन {UPPSC} ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा, 2020 विज्ञापन संख्या–ए-1/ई-1/2020 दिनांक-21-04-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से UP PCS Prelims परीक्षा के लिए तीन जिलों का विकल्प मांगा है।

अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र के लिए इन 19 जिलों में से ऐसे तीन जिलों को विकल्प के रूप में देना है कि जहां उनको परीक्षा देने में कोई दिक्कत न महसूस हो। इस संबंध में यूपीपीएससी ने 31 अगस्त 2020 को आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हवाले से एक नोटिस भी जारी किया है। आयोग 11 अक्टूबर 2020 को इन पदों पर होने वाली प्री-परीक्षा को प्रदेश के सिर्फ 19 जिलों में ही आयोजित कराएगा।

ये हैं प्रदेश के 19 जिले:

UPPSC ने पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ के प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जिन 19 जिलों को चुना है वे जिले हैं- आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बाराबंकी, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, रायबरेली, सीतापुर और वाराणसी, अभ्यर्थियों को इन्हीं 19 जिलों में से किन्हीं तीन ऐसे जिलों का विकल्प देना है जहां वे आसानी से परीक्षा दे सकते हैं।

आयोग ने परीक्षा केंद्र के लिए इन तीन जिलों का विकल्प कोरोना महामारी की वजह से अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए मांगा है जिससे कि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े तो वे अपने नजदीकी किन्हीं तीन जिलों में से किसी एक जिले के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे सकें।

अभ्यर्थी 01 से 07 सितम्बर 2020 तक भर सकते हैं जिलों का विकल्प- 

अभ्यर्थी प्रीलिम्स की परीक्षा देने के लिए अपने किन्हीं तीन जिलों का विकल्प आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in के Home Page पर प्रदर्शित विकल्प Click here to  “Submit The Choice Of  The District for PCS/ACF/RFO (Pre) Exam-2020” पर क्लिक करके 01 सितम्बर से 07 सितम्बर 2020 तक भेज सकते हैं। 07 सितम्बर 2020 के बाद इस संबंध में प्राप्त किसी भी प्रत्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों की तरफ से केंद्र के विकल्प का प्रत्यावेदन नहीं किया जाएगा, उन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा अपनी तरफ से परीक्षा केंद्र का आवंटन कर दिया जाएगा। 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद