1 नवंबर को होने वाली UPPSC AE इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा स्थगित, यहां जानें नई डेट

आपको बता दें कि यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की गई है। सबसे पहले यह परीक्षा 7 जून 2020 को आयोजित की जाने वाली थी परन्तु इसे कोरोना वायरस कोविड -19 के चलते स्थगित कर दी गई थी। उसके बाद इसकी नई परीक्षा 1 नवंबर तय की गई। अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है।

 

करियर डेस्क.  UPPSC Engineering Service Exam date 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग {UPPSC} ने 1 नवंबर 2020 को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन- विशेष चयन) परीक्षा-2019 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि अब यह परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी।

आपको बता दें कि यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की गई है। सबसे पहले यह परीक्षा 7 जून 2020 को आयोजित की जाने वाली थी परन्तु इसे कोरोना वायरस कोविड -19 के चलते स्थगित कर दी गई थी। उसके बाद इसकी नई परीक्षा 1 नवंबर तय की गई। अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) परीक्षा - 2019 के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन भरते समय इंजीनियरिंग ब्रांच नहीं भरा था। उनके लिए इंजीनियरिंग ब्रांच भरने के लिए दो बार मौका दिया था। आयोग ने एक नोटिस जारी कर कहा था कि वे उम्मीदवार जिन्होंने इंजीनियरिंग ब्रांच नहीं भरा है वे इसको 31 अगस्त तक भर दें सितंबर को पुनः नोटिस जारी कर इसकी अंतिम तिथि 5 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी थी।

ज्ञात है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन / विशेष चयन) परीक्षा - 2019 के लिए नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2019 को जारी किया था। 

यूपीपीएससी सीएसईएस परीक्षा 2019 के माध्यम से 692 सामान्य चयन रिक्तियों और 20 विशेष चयन रिक्तियों के लिए अर्थात कुल 712 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इनमें असिस्टेंट इंजीनियर, भूमि संरक्षण अधिकारी/टेक्निकल ऑफिसर, इंजीनियर और अन्य पद हैं।

UPPSC AE Exam 2019 एडमिट कार्ड:

उम्मीद की जा रही है कि आयोग नवंबर माह में इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट से संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह