UPPCS प्रीलिम्स 2020 के परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव, 11 अक्टूबर है एग्जाम

परीक्षा केंद्र में किए गए इस बदलाव से सम्बंधित नोटिस दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेवसाइट uppsc.up.nic.in  पर जारी किया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 6:06 AM IST

करियर डेस्क.  UPPSC PCS Prelims Exams 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 11 अक्टूबर 2020 को होने वाली पीसीएस 2020 और एसीएफ / आरएफओ 2020 की प्री-परीक्षा के परीक्षा केंद्र में बदलाव कर दिया है।  यहीं यह भी बता दें कि उक्त परीक्षा से सम्बंधित आजमगढ़ जनपद के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है।

परीक्षा केंद्र में किए गए इस बदलाव से सम्बंधित नोटिस दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेवसाइट uppsc.up.nic.in  पर जारी किया है।

Latest Videos

ऐसे अभ्यर्थी जो 11 अक्टूबर 2020 को होने वाली पीसीएस 2020 और एसीएफ / आरएफओ 2020 की प्री-परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर विजिट करके विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आयोग का नोटिस: आयोग ने अपने जारी किए गए नोटिस में कहा है कि ‘11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को आयोजित की जा रही राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 एवं सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 के संबंध में एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा दिनांक 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को प्रदेश के 19 जनपदों में आयोजित होनी है। 

उक्त परीक्षा से सम्बंधित आजमगढ़ जनपद के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है। जो इस तरह है-

आजमगढ़ जनपद का पुराना परीक्षा केंद्र:

उपकेन्द्र संख्या-06/76 श्री नाथ बाबा इंटर कॉलेज किरतपुर, जुनैदगंज रोड, बाईपास बिलरियागंज रोड पर 01 किमी. को बदल को बदल दिया गया है।

आजमगढ़ जनपद का ही नया परीक्षा केंद्र:

उपकेन्द्र संख्या-06/76 शिबली नेशनल इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, पांडेय बाजार, आजमगढ़ कर दिया गया है।

नोट- ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा केंद्र बदला गया है वे अपने संशोधित परीक्षा उपकेन्द्र संख्या-06/76 शिबली नेशनल इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, पांडेय बाजार पर निर्धारित समय से पूर्व उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले