Success Story: मैराथन की तरह होती है यूपीएससी की जर्नी... IAS प्रखर सिंह से जानिए सफलता के Do and Don'ts

Asianetnews Hindi संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने प्रखर से बातचीत की। आइए जानते हैं उन्होंने कैंडिडेट्स के लिए क्या Do and Don'ts बताए हैं। 

करियर डेस्क. यूपी के रामपुर के प्रखर सिंह (Prakhar Singh) की संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) परीक्षा में 29वीं रैंक आयी है। उन्होंने बताया कि UPSC की तैयारी करने के लिए एक रणनीति बनाकर काम करना पड़ता है। बिना रणनीति के इस एग्जाम में सफलता नहीं मिल सकती है। प्रखर सिंह का कहना है कि यूपीएससी की जर्नी मैराथन की तरह होती है। यह कोई एक साल या छह महीने की तैयारी नहीं होती है। लम्बे समय से बन रही आपकी पर्सनालिटी और आपका थाट प्रोसेस इम्पैक्ट करता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने प्रखर से बातचीत की। आइए जानते हैं उन्होंने कैंडिडेट्स के लिए क्या Do and Don'ts बताए हैं। 

मैराथन की तरह होती है यूपीएससी की जर्नी
प्रखर सिंह का कहना है कि यूपीएससी की जर्नी मैराथन की तरह होती है। यह कोई एक साल या छह महीने की तैयारी नहीं होती है। लम्बे समय से बन रही आपकी पर्सनालिटी और आपका थाट प्रासेस इम्पैक्ट करता है। वह बचपन से न्यूज पेपर पढ़ते थे। उसकी वजह से उनका सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन  की तरफ रूझान रहता था। साइंस के स्टूडेंट थे, उसका भी उन्हें फायदा मिला और उसकी वजह से वह सबकांशियसली यूपीएससी की तरफ प्रेरित हुए। उनका कहना है कि आप सोसाइटी में रहकर काम करते हो जब आप न्यूजपेपर पढ़ते हैं तो आपको वहां पर प्राब्लम भी मिलते हैं और साल्यूशन भी मिलते हैं। जब आप उन चीजों के बारे में सोचते हैं तो उसका असर आपकी सोच पर पड़ता है। उन सब चीजों की वजह से वह यूपीएससी की तरफ प्रेरित हुए। वह आईआईटी में अच्छा परफार्मेंस कर रहे थे। पर जो चीजें आप पढ़ रहे हों, जिन लोगों से आप मिल रहे हो। यूपीएससी की जर्नी में उसका काफी इफेक्ट रहता है।

Latest Videos

खुद को मोटिवेट रखने का तरीका अलग
खुद को मोटिवेट रखने का हर व्यक्ति का अपना एक तरीका होता है। प्रखर हमेशा अपने पैरेंटस और आस पास के लोगों से बातचीत करते थे। उनका कहना है कि यदि आप अपनी चीजें किसी के साथ शेयर करते हैं तो उससे आपका तनाव बाहर आ जाता है। वीकेंड पर मूवी और टीवी सीरीज देख लिया करता था। कोविड चल रहा था। डेढ़ साल से हम खेलने नहीं जा सकते थे। वरना मैं बैडमिंटन खेलता था। कॉलेज के लास्ट ईयर में जब हम प्रीपेरेशन कर रहे थे तो बैडमिंटन खेलते थे। आपकी हॉबीज कुछ न कुछ होनी चाहिए। वह तनाव कम करती है। जब आप यूपीएससी की तैयारी कर रहें हो तो कंसिस्टेंसी और अनुशासन बहुत जरूरी है।

इंटरव्यू के पहले खुद को सबकांशियसली तैयार करें
प्रखर सिंह के यूपीपीएससी और यूपीएससी के इंटरव्यू में अच्छे अंक आए। उनका कहना है कि इंटरव्यू के दिन कांफिडेंट रहना बहुत जरूरी है। आप यह सोचिए कि यदि आपको इंटरव्यू में बुलाया गया है तो आपके अंदर क्वालिटी है। खुद पर शंका नहीं होनी चाहिए, आत्मविश्वास होना चाहिए। आप एक अफसर की तरह एक्ट करें। आप इंटरव्यू रूम के बाहर बैठे होते हैं तो समझिए कि इंटरव्यू यूपीएससी परीक्षा का अंतिम चरण होता है। फिर आप इंटरव्यू रूम में अधिकारी की तरह जाइए। आप अंदर यह सोच कर जाइए कि आप सीनियर लेवल के ऑफिसर से इंटरएक्ट करने जा रहे हैं। सबकांशियसली आप उसी तरह से एक्ट करेंगे। लूज स्टेटमेंट नहीं देंगे। पहले अपने आपको सबकांशियसली तैयार कर लेना चाहिए। कांस्टीटयूशनल वैल्यू को कभी नहीं भूले। आप सोचें कि आप सिविल सर्वेट बनने जा रहे हैं तो उस तरह एक्ट करें। उस दिन मानसिक अवस्था इस तरह होनी चाहिए कि आप एक ऑफिसर है और ऑफिसर बनकर ही यूपीएससी की बिल्डिंग में घुसे। उनका इंटरव्यू लगभग 35 मिनट तक चला था।

तैयारी में अनुशासन अहम
प्रखर का कहना है परीक्षा की तैयारी में कंसिस्टेंसी और अनुशासन रखिए। डिस्ट्रैक्शन को नजरअंदाज करिए। मेंटल हेल्थ को मेंटेन रखिए। पैरेंटस और दोस्तों से बात करिए। उनके सम्पर्क में रहिए। अपने आपको आइसोलेट करने की जरूरत नहीं है। सोर्सेज को सीमित रखें। एग्जाम ओरिएंटेड मैनर में पढें। आत्मविश्वास बनाए रखें। प्रखर कहते हैं कि कोविड 19 के दौर में सोशल मीडिया अच्छी भूमिका निभा रहा है। बहुत सारी वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट मिल सकता है। सोशल मीडिया पर पोस्टिंग के बजाए, आप उसे यूज करें। देखें कि वह आपकी तैयारी में कैसे यूज हो सकता है। बहुत से टॉपर्स ने टेलीग्राम चैनल बनाया है। उनसे आप सीख सकते हैं। प्रखर ने भी तैयारी के दौरान अपना सोशल मीडिया एकाउंट निष्क्रिय नहीं किया था। बस वह उन पर पोस्ट नहीं करते थे। 

थाट प्रोसेस रिफ्रेश करते रहें
उनका कहना है कि शिक्षा में निवेश किया जा सकता है। हर व्यक्ति के जीवन में सघर्ष है। कोई जॉब कर रहा है या नहीं कर रहा है। यूपीएससी की तैयारी नहीं भी कर रहा है तो उसे थोड़ा समय निकालकर अच्छी किताबें पढ़ना चाहिए। वह अपना थाट प्रासेस हमेशा रिफ्रेश करता रहे। नये-नये आइडियाज को अपने अंदर आने दें। लर्निंग एक लाइफ लांग प्रासेस है। उसे हमेशा चालू रखना चाहिए। हमेशा नई किताबें पढें। नये-नये लोगों से मिलें। नये-नये विचारों को सुनें। एस्पिरेंटस तैयारी में लगे रहें। यदि आप तैयारी में कंसिस्टेंसी और अनुशासन मेंटेन करेंगे तो आपका चयन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-  Success Story: पंजाब में डेरावाद का कारण क्या है? ऐसे ट्रिकी सवालों का जवाब देकर क्रैक कर लिया UPSC 2020

UPSC आपके धैर्य की भी लेता है परीक्षा, पढ़ें हर सब्जेक्ट में टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट UPSC 2020 अचीवर की जर्नी

Success Story: कॉलेज के थर्ड ईयर से ही शुरू की UPSC की पढ़ाई, नतीजा- 3.5 साल की तैयारी में IAS बनेंगे अर्थ जैन

Success Story: डाटा इज द न्यू ऑयल, इसका क्या मतलब है? Interview में ऐसे सवालों ने सतिंदर को बनाया UPSC टॉपर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna