Success Story: UPSC Topper सतिंदर कौर के सक्सेस टिप्स, हर टॉपर की स्ट्रेटजी के पीछे मत भागिए

 Asianetnews Hindi संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने सतिंदर कौर  से बातचीत की।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2021 9:36 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:20 PM IST

करियर डेस्क. UPSC एग्जाम क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स तैयारी के दौरान कई तरह की स्ट्रेटजी बनाते हैं। लुधियाना के दुगरी की रहने वाली सतिंदर कौर (Satinder Kaur) ने सिविल सर्विस (civil service exam) ज्वाइन करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए लंबा सफर तय किया। इसके साथ उन्होंने तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को बताया कि किसी भी टॉपर की स्ट्रेटजी के पीछे भागने की कोशिश मत करिए। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने सतिंदर कौर  से बातचीत की। आइए जानते हैं कैसी हैं तैयारी करने वाले छात्रों को उन्होंने क्या सक्सेज टिप्स दिए हैं। 

परीक्षा आपकी इंटेलीजेंस, नॉलेज सब करती है टेस्ट
उनका कहना है कि इस जर्नी से पता चलता है कि आप इस दुनिया में कहां हैं। इस परीक्षा ने सिखाया कि आपकी कोई लिमिट नहीं है। यह परीक्षा आपके इंटेलीजेंस, नॉलेज, लग्न सबको टेस्ट करता है। सेल्फ अवेयरनेस तो आती ही है। साथ ही आपकी ताकत अच्छे से निखर कर सामने आती है। इसलिए इस परीक्षा को देश में सबसे अलग माना जाता है। यदि आप सोचते हैं कि मुझे यह करना है तो आप यह कर सकते हैं।

कठिनाइयों से डरना नहीं
सतिंदर कौर कहती हैं कि युवाओं को वह चाहे किसी भी क्षेत्र में हो मेहनत करते रहना चाहिए। यदि आपने सिविल सर्विस ज्वाइन करने का सपना देखा है और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपना सपना याद रखिए और उसे पूरा करने के लिए अपना दो सौ प्रतिशत योगदान दीजिए। एक बार असफलता मिले तो यह नहीं लगना चाहिए कि यह परीक्षा हमारे लिए नहीं है। हर कंपिटीशन में कठिनाइयां आती हैं। उससे डरकर तैयारी छोड़नी नहीं है।

हर टॉपर की स्ट्रेटजी के पीछे मत भागिए
उनका कहना है कि यह जरूरी नहीं है कि आप कोचिंग करके ही यह परीक्षा पास कर सकते हैं। आजकल सारी चीजें आनलाइन फ्री उपलब्ध हैं। हर टॉपर की स्ट्रेटजी के पीछे मत भागिए। हर आदमी की ताकत और कमजोरी अलग होती है। आप सबकी सुनिए उसमें से सिर्फ उसी स्ट्रेटजी का हिस्सा चुनिए जो आपके लिए बेहतर हो। ब्लाइंडली स्ट्रेटजी फॉलो मत करिए।
 
सफलता के पीछे पति का साथ
सतिंदर कौर कहती हैं कि ऐसी धारणा है कि शादी के बाद लड़कियों की लाइफ कठिन हो जाती है लेकिन इस मामले में उनका व्यक्तिगत अनुभव अलग है। उनकी शादी के बाद उनके पति ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया। वर्ष 2017 से जब उन्होंने परीक्षा की तैयारी शुरू की तो उनके पति ही घर से जुड़ी जिम्मेदारियों को निभाते थे। उनके पति ने चार साल तक घर की पूरी जिम्मेदारी संभाली। उनका कहना है कि एक लड़की शादी के पहले अपने मां-बाप से जो अपेक्षा करती है। उनके पति ने शादी के बाद उससे अधिक उनके लिए किया। उनकी सफलता के पीछे उनके पति का ही साथ है।

पूछे जाते हैं अप्रत्याशित सवाल
सतिंदर कौर कहती हैं कि इंटरव्यू से पहले उन्हें यह लग रहा था कि बोर्ड मेंबर उनसे पता नहीं क्या सवाल पूछेंगे। उसमें बहुत अनिश्चितता रहती हैं। आपको खुद में विश्वास रखना होता है। इंटरव्यू में ईमानदारी से उत्तर देना होता है। बोर्ड में पांच लोगों को मिलाकर 50 से 60 साल के अनुभव से आपका सामना होता है। उनका कहना है कि इंटरव्यू औसतन 30 से 35 मिनट चलता है।

इसे भी पढ़ें- Success Story: डाटा इज द न्यू ऑयल, इसका क्या मतलब है? Interview में ऐसे सवालों ने सतिंदर को बनाया UPSC टॉपर

 Success Story: एजुकेशन लोन चुकाने 6 साल नौकरी फिर 4 साल तैयारी, कुछ यूं है UPSC Topper सतिंदर कौर की कहानी

UPSC 2020: 4 इंटरव्यू देने के बाद भी IAS ना बनी तो किसकी गलती? इस सवाल ने अहिंसा जैन को वाकई में बनाया IAS

UPSC Success Story: बेंगलुरु में ऐसा क्या है जो जबलपुर में नहीं है? पढ़िए UPSC 2020 की टॉपर अंहिसा जैन का जवाब

Share this article
click me!