UPSC CAPF AC Notification 2021: असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का आज जारी होगा नोटिफिकेशन

Published : Apr 15, 2021, 12:25 PM IST
UPSC CAPF AC Notification 2021: असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का आज जारी होगा नोटिफिकेशन

सार

अप्लाई करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री अनिवार्य होती है। भारतीय के नागरिक के अलावा नेपाल और भूटान के लोग भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

करियर डेस्क. केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) (CAPF) के लिए भर्ती की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। अप्लाई करने की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख पांच मई है। उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन विंडो 5 मई को समाप्त होगी। UPSC CAPF की सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा 8 मई को होगी। UPSC CAPF परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है। परीक्षा तीन राउंड में आयोजित की जाती है। रिटेन, फिजिकल और इंटरव्यू या व्यक्तित्व परीक्षण। जो प्रीलिम्स और मेन क्लियर करते हैं उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाता है। 

योग्यता
आवेदन करने के लिए किसी भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री अनिवार्य होती है। भारतीय के नागरिक के अलावा नेपाल और भूटान के लोग भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

CAPF एक प्रतियोगी परीक्षा है। यहा परीक्षा UPSC द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती होने वाले उम्मीदवार सहायक कमांडेंट (एसी) के रूप में शामिल होते हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए भर्तियां होती हैं। 

PREV

Recommended Stories

Sick Leave और कैजुअल लीव खत्म! टेक कंपनी की नई पॉलिसी Reddit पर वायरल
CLAT 2026 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू: यहां देखें UG-PG एडमिशन की पूरी टाइमलाइन