फाइनल रिजल्ट 12 जनवरी को घोषित किया गया था और अब आयोग ने सेलेक्टेड उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड को अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर यूपीएससी सीडीएस-1, 2022 स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।
करियर डेस्क। UPSC CDS 1 2022 Score card: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) 1 Exam 2022 में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड की घोषणा कर दी है। बता दें कि फाइनल रिजल्ट 12 जनवरी को घोषित किया गया था और अब आयोग ने सेलेक्टेड उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड को अपलोड कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फॉरमेट में स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि यूपीएससी सीडीएस-1, 2022 में कुल 198 उम्मीदवारों ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2022 रिजल्ट में अपने स्कोर कार्ड के आधार पर योग्यता प्राप्त की है। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर यूपीएससी सीडीएस-1, 2022 स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर UPSC CDS I Final Result 2022 के नंबर चेक कर सकते हैं।
UPSC CDS I फाइनल रिजल्ट 2022 के मार्क्स कैसे चेक करें-
उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in को ओपन करें।
इसके बाद होमपेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I मार्क लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद पेज पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
यहां रोल नंबर या नाम का उपयोग करके अंक जांचें।
सेना मुख्यालय करेगा अटेस्ट
रिजल्ट नोटिफिकेशन में यूपीएससी ने कहा कि मेरिट लिस्ट तैयार करते समय उम्मीदवारों के मेडिकल एग्जामिनेशन के रिजल्ट को ध्यान में नहीं रखा गया है। इन उम्मीदवारों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय की ओर से किया जाएगा।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें