UPSC से भर्ती होने वाले सिविल सेवाकर्मियों में कमी आई, 2018-19 में मात्र 2352 कर्मी हुए भर्ती

 सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले चार साल के दौरान यूपीएससी द्वारा भर्ती किए गए सिविल सेवाकर्मियों की संख्या में कमी आई है और साल 2018-19 में यह संख्या सबसे कम, 2352 रही।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 12:41 PM IST

नई दिल्ली. सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले चार साल के दौरान यूपीएससी द्वारा भर्ती किए गए सिविल सेवाकर्मियों की संख्या में कमी आई है और साल 2018-19 में यह संख्या सबसे कम, 2352 रही।

सरकार ने यह जानकारी राज्यसभा में दी

Latest Videos

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपीएससी ने 2015-16 में 3,750 अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए सिफारिश की थी और 2016-17 में यह संख्या 3020, साल 2017-18 में यह संख्या 3083 और साल 2018-19 में 2,352 रही।

सिंह ने बताया कि सरकार ने 2015-16 में भर्ती के लिए 3,750 रिक्तियां होने की खबर दी थी। साल 2016-17 में 3184 रिक्तियों की, 2017-18 में 2706 रिक्तियों की और 2018-19 में 2353 रिक्तियों की सूचना सरकार ने दी थी।

उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नोडल मंत्रालयों और विभागों द्वारा अधिसूचित की गई परीक्षा नियमावली के अनुसार, वार्षिक रूप से विभिन्न परीक्षाओं का संचालन करता है तथा मांग करने वाले मंत्रालयों और विभागों द्वारा सूचित की गई रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की सिफारिश करता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev