यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सर्विस परीक्षा में पीयूष सालुंखे ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की और साल 2018 में 63वीं रैंक हासिल की। जानते हैं इनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में।
करियर डेस्क। देश की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सर्विस परीक्षा में पीयूष सालुंखे ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की और साल 2018 में 63वीं रैंक हासिल की। इस परीक्षा में इन्होंने महज 24 साल की उम्र में सफलता हासिल कर ली और आईएएस अधिकारी बन गए। इनका कहना है प्रिलिम्स और मेन्स एग्जाम क्लियर करने के बाद इंटरव्यू में सफलता हासिल करना एक बड़ी चुनौती होती है। इन्होंने मेन्स एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू में सफलता हासिल करने के कुछ टिप्स बतलाए हैं। जानते हैं इसके बारे में।
पीयूष सालुंखे का कहना है कि इंटरव्यू के दौरान सेल्फ कॉन्फिडेंस हमेशा बनाए रखना चाहिए। कैंडिडेट में सेल्फ कॉन्फिडेंस है या नहीं, इसका सबसे ज्यादा ध्यान साक्षात्कार लेने वाले लोग रखते हैं। इसके साथ ही आपकी बॉडी लैंग्वेज भी सही होनी चाहिए। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात पीयूष सालुंखे ने बताई कि जब आपसे कोई सवाल पूछा जाए तो सिर्फ उसी का जवाब दें, ताकि पैनल को उससे संबंधित और सवाल पूछने का मौका नहीं मिल सके। जवाब देने के पहले कुछ समय ठहर कर सोचें। ज्यादा उलझे हुए जवाब नहीं दें। जवाब सटीक होने चाहिए।
सालुंखे का कहना है कि अगर किसी सवाल का जवाब आपको नहीं पता तो जरा भी नहीं घबराएं ना ही सॉरी कहें। आप स्पष्ट शब्दों में कह दें कि आपको इसका उत्तर नहीं मालूम। इसे गलत नहीं माना जाता है। कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं हो सकता, जिसे हर सवाल का उत्तर पता हो। अगर आप साफ शब्दों में विनम्रतापूर्वक कह देते हैं कि आपको सवाल का जवाब नहीं पता तो साक्षात्कार लेने वालों पर अच्छा असर पड़ता है।
सालुंखे का कहना है कि साक्षात्कार के दौरान आप हमेशा सहज बने रहें। पैनल को यह महसूस नहीं हो कि आप किसी तरह के तनाव में हैं। आपके चेहरे पर हमेशा एक सहज मुस्कान बनी रहनी चाहिए। इससे आपके आत्मविश्वास का पता चलता है।