UPSC : सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा के लिए खारिज किए गए आवेदनों की लिस्ट हुई जारी

यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स) के लिए जिन कैंडिडेट्स ने एप्लिकेशन दिए थे, उनमें खारिज किए गए आवेदनों की लिस्ट आयोग ने जारी कर दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 6:42 AM IST

करियर डेस्क। यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स) के लिए जिन कैंडिडेट्स ने एप्लिकेशन दिए थे, उनमें खारिज किए गए आवेदनों की लिस्ट आयोग ने जारी कर दी है। यह लिस्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। इस लिस्ट में कुल 51 कैंडिडेट्स के नाम हैं, जिनके आवेदन खारिज किए गए हैं। 

ये आवेदन इसलिए खारिज हुए, क्योंकि कैंडिडेट्स ने शुल्क जमा नहीं कराया। उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति जताने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण-पत्रों के साथ कैंडिडेट्स इस सूची में अपना नाम होने पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र खारिज किए गए हैं, वे निम्नलिखत पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए या खुद वहां जाकर अपील पत्र दे सकते हैं। अपील पत्र पहुंचने या वहां जा कर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 19 मार्च, 2020 है। 
पता - द अंडर सेक्रेटरी (csp), यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन, एग्जामिनेशन हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर-2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली - 110069
 

Share this article
click me!