यूपीएससी ने बढ़ाई एनडीए-सीडीएस रजिस्ट्रेशन की डेट, जानिए क्यों लिया फैसला और क्या है नई डेट

UPSC NDA I and CDS I Exam 2023: आयोग 395 पदों को भरने के लिए UPSC NDA-1 Exam आयोजित करेगा। वहीं, कुल 341 खाली पदों को भरने के लिए UPSC CDS-1 Exam 2023 आयोजित करेगा। परीक्षा 16 अप्रैल को होने वाली है।

Ashutosh Pathak | Published : Jan 11, 2023 8:37 AM IST

एजुकेशन डेस्क। UPSC NDA I and CDS I Exam 2023:  संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकादमी यानी एनडीए-1 और कम्बाइंड डिफेंस सर्विस यानी सीडीएस-1 एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। अब यूपीएससी एनडीए-1 और यूपीएससी सीडीएस-1 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2023 है। बता दें कि इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 तक थी। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 21 दिसंबर 2023 को शुरू किया गया था।

यूपीएससी की ओर से वेबसाइट पर पोस्ट किए गए आधिकारिक नोटिस में लिखा है, आवेदन पत्र (एनडीए-I और सीडीएस-I 2023) भरने की अंतिम तारीख पर सर्वर की धीमी गति के कारण उम्मीदवारों को होने वाली असुविधा के लिए 12 जनवरी 2023 शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाने का फैसला सर्वर स्लो होने के बाद लिया गया। आयोग 395 पदों को भरने के लिए UPSC NDA-1 Exam आयोजित करेगा। वहीं, कुल 341 खाली पदों को भरने के लिए UPSC CDS-1 Exam 2023 आयोजित करेगा। परीक्षा 16 अप्रैल को होने वाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

UPSC NDA-1 और CDS-1 2023 आवेदन पत्र ऐसे भरें- 

उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in को ओपन करें। 
UPSC NDA-1 या CDS-1 एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। 
लॉग-इन क्रेडेंशियल के लिए पूरी डिटेल भरें। 
ई-मेल एड्रेस और ओटीपी या पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें। 
आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। 
केटेगरी में निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
पसंदीदा परीक्षा केंद्र यानी एग्जाम सेंटर चुनें। 
स्कैन की गई तस्वीर अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और सेव करके रख लें। 
बता दें कि इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 तक थी। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 21 दिसंबर 2023 को शुरू किया गया था।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल  

Share this article
click me!