UPSC Prelims 2020: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर भी जारी

यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 डेट और रिवाइज्ड कैलेंडर से सम्बन्धित नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in से या नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2020 9:40 AM IST / Updated: Jun 05 2020, 03:20 PM IST

करियर डेस्क: UPSC Prelims 2020 Date: संघ लोक सेवा आयोग आज सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख घोषित करने के साथ ही साथ अन्य लंबित परीक्षाओं को देख हुए इस वर्ष के लिए रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाना है।

यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 डेट और रिवाइज्ड कैलेंडर से सम्बन्धित नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in से या नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।

सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को काफी दिनों से इसका इंतजार है। संशोधित कार्यक्रम जारी होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी ली जा सकती है। इससे पहले यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। 

 

UPSC Prelims 2020 Date: संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर, आईएएस प्रिलिम्स इस दिन

 

आयोग ने इससे पहले हाल ही में आईएएस प्रिलिम्स 2020 डेट को लेकर अपडेट जारी किया था कि परीक्षा की तिथि के बारें घोषणा 5 जून यानि आज की जाएगी। हालांकि, यूपीएससी ने अपने अपडेट में कहा था कि कि सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स 2020 के आयोजन और तिथि के बारे में घोषणा कोविड-19 की स्थिति के सम्बन्ध में आवश्यक मूल्यांकन के बाद की जाएगी। अब जबकि लॉकडाउन को हटा लिया गया है और अनलॉक के दिशा-निर्देश जारी हो रहे हैं।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम – 2020 यानि यूपीएससी कैलेंडर के मुताबिक सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 का संयुक्त रूप से आयोजन 31 मई 2020 को किया जाएगा। हालांकि, पूरे देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाये गये लॉक डाउन के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 की अधिसूचना संयुक्त रूप से 12 फरवरी को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की गयी थी और इसी के साथ परीक्षाओं के लिए आवेदन यूपीएससी अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर शुरु हो गये थे, जो कि 3 मार्च 2020 तक चले थे।

लाखों उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में लेते हैं भाग

माना जाता है कि हर साल पूरे देश भर से करीब सात लाख उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। इस साल लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Share this article
click me!