यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को है। कुछ छात्रों ने करोना के खतरे की वजह से एग्जाम को टालने की मांग की है। कोर्ट ने यूपीएससी से एग्जाम के दौरान छात्रों की सुरक्षा और इंतजाम पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
करियर डेस्क. UPSC prelims 2020 postpone: यूपीएससी की प्रीलिम्स एग्जाम पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी को हलफनामा दाखिल करने को कहा। अगली सुनवाई बुधवार, 30 सितंबर को होगी। एग्जाम 4 अक्टूबर को होना है। कुछ छात्रों ने करोना के खतरे की वजह से एग्जाम को टालने की मांग की है। कोर्ट ने यूपीएससी से एग्जाम के दौरान छात्रों की सुरक्षा और इंतजाम पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
यूपीएससी ने कोर्ट से कहा कि परीक्षा को अब और आगे टालना मुश्किल है और ये छात्रों के हित में भी नहीं है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सर्विस परीक्षा को टाले जाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और यूपीएससी को नोटिस जारी किया था। तब कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 28 सितंबर तय की थी।
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख 4 अक्टूबर
संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) ने कोरोना के कारण 31 मई की अपनी प्रारंभिक परीक्षा की तारीख को बढ़ाकर 4 अक्टूबर कर दिया था।
सुरक्षा के मद्देनजर गाइडलाइन जारी
इस एग्जाम के लिए कमीशन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है। उसका पालन करना कैंडीडेट्स के लिए अनिवार्य होगा. आयोग के मुताबिक, सभी कैंडीडेट्स को मास्क पहनना होगा, कैंडीडेट्स को अपना सैनिटाइज़र लाना होगा।
ये हैं गाइडलाइन्स