UPSC Prelims Result 2021: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया, ऐसे करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित (UPSC Prelims Result 2021 Declared) कर दिए हैं। जो उम्मीदवार सिविल सेवा की प्री परीक्षा में शामिल हुए थे, वे यूपीएससी (UPSC) की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Civil Service Prelims Results 2021) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके अलावा आयोग ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी किया है। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। वेबसाइट पर रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी अपलोड कर दी गई है। कैंडिडेट फाइल ओपन करके अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन इसी महीने 10 अक्टूबर को हुआ था।

यूपीएससी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि सभी सफल उम्मीदवारों को सिविल सेना मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र 1 (DAF-1) में फिर से आवेदन करना होगा। इसे भरने और जमा करने की तारीखों और महत्वपूर्ण निर्देशों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर ठीक समय पर की जाएगी। आयोग ने ये भी बताया है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के अंक, कटऑफ और आंसर की फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी की जाएगी।

Latest Videos

Upsc Interview Tricky Questions: APJ का फुलफॉर्म क्या है? कैंडिडेट ने दिया शानदार जवाब

ऐसे चेक करें रिजल्ट..

श्रीमद्भागवत गीता का यह एक श्लोक बना प्रेरणा, पांचवें प्रयास में डिप्टी कलेक्टर से IAS बन गया यूपी का लाल

यूपीएससी के जरिए कुल 712 वेकेंसी पर भर्तियां होंगी
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के जरिए कुल 712 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। नियमों के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए कुल रिक्ति के 15 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आयोग ने सिर्फ शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही उम्मीदवारों के अंक जारी किए जाएंगे।

ये हैं प्रक्रियाएं...
बता दें कि आयोग हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS, भारतीय विदेश सेवा यानी IFS और भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के अधिकारियों की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन करती है। पहला चरण प्रारंभिक, दूसरा मुख्य और तीसरा चरण इंटरव्यू होता है। बताया जा रहा है कि इस साल UPSC IAS प्री परीक्षा 2021 के लिए लगभग 10 लाख कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था। ये रिजस्ट्रेशन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 712 भर्तियों के लिए किए गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts