यूपीएससी-2021 की परीक्षा में यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। श्रुति शर्मा ने दिल्ली से रहकर अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई की। श्रुति ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कुछ सक्सेस मंत्र बताए हैं। हालांकि, ये कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं हैं।
UPSC 2021 Topper Shruti Sharma: संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी-2021 की परीक्षा में यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। श्रुति शर्मा ने दिल्ली से रहकर ही अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई की। श्रुति ने सरदार पटेल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज और जेएनयू से आगे की शिक्षा ली। श्रुति ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कुछ सक्सेस मंत्र बताए हैं। आइए जानते हैं श्रुति की सफलता के मंत्र।
श्रुति शर्मा के सक्सेस मंत्र :
1- यूपीएससी का सिलेबस बहुत बड़ा होता है तो कई बार हम सबकुछ पढ़ने के चक्कर में मार्केट में जो भी होता है, सब उठा लेते हैं। इससे बहुत कन्फ्यूजन होता है।
2- सबसे सही तरीका है कि बेसिक पर ध्यान दें, अपने नोट्स बनाएं, रेगुलर अखबार पढ़ें। नोट्स का मल्टीपल रिवीजन करते रहें। अपने सोर्सेज को लिमिटेड रखना।
3- चाहे ऑप्शनल हो या करंट अफेयर्स, मैंने अपने नोट्स पर भरोसा किया और उन्हीं का मल्टीपल रिवीजन किया। मैं सेल्फ स्टडी पर ज्यादा यकीन करती हूं।
यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए श्रुति का संदेश :
श्रुति ने बताया कि अगर आपको यूपीएससी की तैयार करनी है तो सबसे पहले अपने मन की आवाज (इनर वॉइस) को सुनें। तभी आपके भीतर एक निरंतरता और प्रेरणा बनी रहेगी। क्योंकि इस परीक्षा में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं, ऐसे में अगर आप दृढ़ निश्चय और हार्ड वर्क के साथ तैयारी करेंगे तो सफलता निश्चित मिलेगी।
पढ़ाई के घंटे कभी काउंट नहीं किए :
श्रुति ने बताया कि मैंने कभी भी ये तय नहीं किया कि हर रोज इतने घंटे पढ़ना ही है। पढ़ाई के घंटे काउंट करने से बेहतर है कि आप क्वालिटी ऑफ कंटेंट पर ध्यान दें। फिर चाहे आप दो घंटे पढ़ रहे हों या चार घंटे, अगर आप एक्चुअली पढ़ रहे हैं तो वो ज्यादा मैटर करता है। हालांकि, हर किसी का वर्किंग टाइप डिफरेंट होता है, इसलिए अगर कोई चाहता है तो वो अपने लिए टारगेट सेट कर सकता है कि वो हर रोज इतने घंटे पढ़ाई करेगा।
इस फील्ड में काम करना चाहती हैं श्रुति शर्मा :
श्रुति शर्मा के मुताबिक, मुझे जहां भी पोस्टिंग मिलती हैं मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपना शत-प्रतिशत दूं। पर्सनली कहूं तो मुझे एजुकेशन और वुमन एम्पारवेंट (महिला सशक्तिकरण) के फील्ड में काम करने की इच्छा है।
ऐसे चेक करें यूपीएससी का रिजल्ट :
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर मौजूद 'यूपीएससी सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021' वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल में आएगा, उसे क्लिक करके ओपन करें।
स्टेप 4: इस फाइल को डाउनलोड करें और फ्यूचर रिफरेंस के लिए चाहें तो एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।
ये भी देखें :
दूसरे अटैम्प्ट में श्रुति शर्मा ने UPSC में किया टॉप, पहली बार सिर्फ इतने नंबर से चूक गई थीं
कौन और कहां की हैं UPSC टॉपर श्रुति शर्मा, पढ़ाई के अलावा रखती हैं इन चीजों का भी शौक