सार

यूपीएससी-2021 की परीक्षा में बिजनौर जिले के बास्टा गांव की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। बेहद कम लोगों को पता होगा कि श्रुति ने सेकेंड अटैम्प्ट में यह परीक्षा पास की। श्रुति के मुताबिक, पहली बार वो बस कुछ नंबर से ही चूक गई थीं। 

UPSC 2021 Topper Shruti Sharma: संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी-2021 की परीक्षा में बिजनौर जिले के बास्टा गांव की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। श्रुति के दादा-दादी बिजनौर के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई है। श्रुति शर्मा के मुताबिक, मेरी स्कूलिंग दिल्ली के सरदार पटेल स्कूल से हुई। इसके बाद मैंने सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली से इतिहास में ग्रैजुएशन किया है। श्रुति ने बताया कि उन्होंने सेकेंड अटैम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा क्लियर की। 

फर्स्ट अटैम्प्ट में सिर्फ 1 नंबर से चूक गई थीं श्रुति :  
श्रुति ने बताया कि पहले अटैम्प्ट में उनके साथ लैंग्वेज का इश्यू हो गया था। उस एग्जाम में श्रुति को मेन्स की परीक्षा हिंदी में देनी पड़ी थी, जिसकी वजह से वो सिर्फ 1 नंवबर से चूक गई थीं। इसके बाद श्रुति ने फैसला किया कि वो दोबारा ट्राइ करेंगी। फिर श्रुति ने दूसरे अटैम्प्ट में पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दी और इस बार वो न सिर्फ इस परीक्षा में कामयाब हुईं बल्कि पूरे देश में टॉप किया।  

थोड़ी और मेहनत करूं तो अच्छी रैंक ला सकती हूं : 
श्रुति के मुताबिक, मेरा इंग्लिश मीडियम था। लेकिन फर्स्ट अटैम्प्ट में मुझे हिंदी में लिखना पड़ा, जिसमें मेरे कम मार्क्स आए थे। हालांकि, मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं थोड़ा और मेहनत करूं तो अच्छी रैंक आ सकती है। लेकिन इंटरव्यू के बाद मुझे उतनी उम्मीद नहीं थी, पर जब पता चला कि मैं टॉप आई हूं तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। श्रुति ने कहा कि मेरे साथ ही टॉप-4 भी लड़कियां ही आई हैं। हर फील्ड में लड़कियां आगे बढ़ रही हैं तो मुझे खुशी है कि यूपीएससी में भी उन्होंने टॉप किया है। 

जामिया की RCA कोचिंग को दिया श्रेय : 
श्रुति शर्मा ने बताा कि जामिया मिलिया इस्लामिया की रेसिडेंशियल एकेडमी कोचिंग (RCA) ने मुझे बहुत हेल्प किया। खासकर वहां जिस तरह का वातावरण और लोग मिले, उन सभी ने मुझे इस सफर में गाइड और हेल्प की। इसके अलावा वहां के टीचर्स ने भी काफी मदद की। 

पहला प्रिफरेंस यूपी कॉडर : 
श्रुति शर्मा के मुताबिक, मैंने अपना पहला प्रिफरेंस यूपी कैडर रखा है। आईएसबी मेरा फर्स्ट प्रिफरेंस है। उम्मीद है कि मुझे वो मिले। इसके अलावा मैं जिस तरह से भी देश और लोगों की सेवा कर पाऊं, वो मुझे मिले। बता दें कि यूपीएससी-2021 में टॉप-4 लड़कियां हैं। इनमें श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल, तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला और चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा हैं। 

ये भी देखें : 

कौन और कहां की हैं UPSC टॉपर श्रुति शर्मा, पढ़ाई के अलावा रखती हैं इन चीजों का भी शौक

UPSC CSE Final Result 2021: ये हैं UPSC में टॉप करने वाले 10 कैंडिडेट्स, टॉप थ्री में सिर्फ लड़कियां