उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अभी केवल 10 परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया है। इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2022 में होने वाली एग्जाम के लिए कैंलेडर जारी (UPSSSC Exam Calendar 2022) कर दिया है। जो कैंडिडेट्स UPSSSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वो कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल देख सकते हैं। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 को किया जाएगा। जबकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला भर्ती परीक्षा राज्य में 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा 10 भर्ती परीक्षाएं के लिए शेड्यूल जारी किया गया है।
यहां जाने कब कौन की परीक्षा होगी आयोजित
इस परीक्षा के लिए डेट नहीं की गई घोषित
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर में सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी एंव ग्राम विकास अधिकारी (स.क.) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018 को लेकर अभी डेट घोषित नहीं की गई है। आयोग ने कहा कि इसके लिए बाद में जानकारी दी जाएगी।
वहीं, 6 नवंबर 2022, 20 नवंबर और 11 दिसंबर का समय आरक्षित रखा गया है। आयोग के द्वारा यह नहीं बताया गया है कि इन तारीखों को कौन से एग्जाम लिए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रक के द्वारा यह भी कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में आयोग के द्वारा इन परीक्षा तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- CBSE Board: बोर्ड ने जारी किया अगले एकेडमिक सेशन के लिए सिलेबस, एक टर्म में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम
इसे भी पढ़ें- अगले एकेडमिक सेशन में बदला सकता है CBSE Exam का पैटर्न, दो की जगह इतने टर्म में होगी परीक्षा