UPTET 2021 NeW Exam Date: अब इस दिन होगी यूपी टीईटी की परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

पेपर लीक की घटना के कारण स्थगित हुई यूपीटीईटी परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी। ये परीक्षा पहले 28 नवंबर को होने वाली थी।

करियर डेस्क : UP-TET 2021 की परीक्षा रद्द होने के बाद अब इसकी दूसरी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। पेपर लीक की घटना के कारण स्थगित की गई यूपीटीईटी परीक्षा अब 23 जनवरी 2022 को होगी। पहले ये पेपर 28 नवंबर को होने वाला था, लेकिन पेपर से पहले ही लीक की रिपोर्ट के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। सरकार ने कहा था कि परीक्षा की तारीख एक महीने के अंदर घोषित की जाएगी।

UPTET 2021 एडमिट कार्ड
यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (UPTET 2021 Admit Card) 12 जनवरी, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद 23 जनवरी 2022 को परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक और दूसरा दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे होगा। बोर्ड 27 जनवरी 2022 को आंसर-की जारी करेगा।

Latest Videos

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
- जिन कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है वो कैंडिडेट्स सबस पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर नोटिफिकेशन्स के सेक्शन में UPTET Exam 2021 admit card download के लिंक पर क्लिक करें।

- अब एक नया पेज खुलेगा। यहां अपना यूपीटीईटी 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करिए।

- लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिख जाएगा। कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

21 लाख से ज्यादा छात्र देंगे पेपर
UPTET 2021 परीक्षा में लगभग 21 लाख छात्र शामिल होंगे। राज्य में पहली पाली में परीक्षा में बैठने के लिए कुल 12,91,628 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जबकि दूसरी पाली में इसमें शामिल होने के लिए 8,73,553 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा यूपी के 2554 केंद्रों पर होनी है और उसके बाद उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 1754 केंद्रों पर होगी। पिछले घटना के मद्देनजर एक्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

इस कारण रद्द हुई UPTET परीक्षा 
राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) परीक्षा पिछले महीने पेपर लीक के बाद रद्द कर दी गई थी। यूपी के शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा था कि राज्य सरकार एक महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराएगी और पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ करेगी। एसटीएफ ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर भी किया है।

ये भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं? जानें जवाब

29 लाख रुपए सलाना की जॉब छोड़कर शुरू की तैयारी, नतीजा- 2020 में UPSC टॉपर बने उत्कर्ष कुमार

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde