UPTET: कोविड पॉजिटिव कैंडिडेट्स भी दे सकेंगे एग्जाम, इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम

त्तर प्रदेश प्रदेश की योगी सरकार ने UPTET के परीक्षार्थियों के लिए अहम फैसला लिया है।  सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को संक्रमित कैंडिडेट्स के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 9:49 AM IST

करियर डेस्क.  कोरोना संक्रमण (Covid 19) के बढ़ते मामलों के बीच 23 जनवरी को UPTET का एग्जाम होना है। उत्तर प्रदेश प्रदेश की योगी सरकार ने UPTET के परीक्षार्थियों के लिए अहम फैसला लिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव कैंडिडेट्स भी 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को संक्रमित कैंडिडेट्स के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि सभी परीक्षा केंद्रों पर एक कोविड सेंटर (covid center) भी तैयार किया जाएगा।

पेपर के लिए किए पुख्ता इंतजाम
इसे लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि परीक्षा को लेकर सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पेपरलीक जैसे किसी भी कोशिश को पूरी तरह से रोकने की व्यवस्था की गई है। ऐसी किसी भी तरह की घटना के लिए स्थानीय अधिकारी जैसे बीएसए और डीएम की जिम्मेदारी तय की गई है। दरअसल पिछले साल 28 नवंबर को होने वाली ये परीक्षा पेपरलीक की वजह से पोस्टपोन करनी पड़ी थी।

Latest Videos

सीएम योगी ने दिए निर्देश
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ये निर्देश भी दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र बनाए जाने से पहले तमाम संस्थानों के पुराने रिकॉर्ड पर भी नजर रखी जाए, ताकि कोई भी चूक ना हो। सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। 

इन बातों का ध्यान रखें कैंडिडेट्स
कैंडिडेट्स को इस बार परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा समय से आधा घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। यानी 9.30 बजे के बाद पूरी तरह प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। कैंडिडेट्स अपने साथ एडमिड कार्ड, फेस मास्क, पारदर्शी पानी की बोतल, फोटो आईडी प्रूफ, हैंड सैनिटाइज़र, कोविड सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म व डॉक्यूमेंट्स ही साथ लाएं।

इसे भी पढ़ें- IGNOU: पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित, जानें कब होगा पेपर

UPTET 2021: इस बार कड़ी तैयारी के बीच होगा एग्जाम, दो सेटों में तैयार किया गया है पेपर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev