
करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की गई यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) के रिजल्ट का इंतजार कैंडिडेट्स लंबे समय से कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते में रिजल्ट घोषित हो सकता है। हालांकि रिजल्ट कब आएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। माना जा रहा है कि UPTET का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड देख पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा
कैसे देखें अपना रिजल्ट
कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर 'UPTET 2021 result' के लिंक पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने के बाद)
अब कैंडिडेट्स यहां अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी परीक्षा
बता दें कि यूपीटेट परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एग्जाम के लिए करीब 21 लाख कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन एग्जाम सेंटर पर करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ही पहुंचे थे। अब ये 18 लाख छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- UP Board Exam 2022: 24 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, इन बातों का ध्यान रखें स्टूडेंट्स
कैसे मिलेगा कैंडिडेट्स को सर्टिफिकेट
कैंडिडेट्स को हर जिले के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों में यूपीटीईटी सर्टिफिकेट मिलेगा। ध्यान रहे रिजल्ट जारी होने के बाद ही ये सर्टिफिकेट कैंडिडेट्स को दिया जाएगा। सर्टिफिकेट लेने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरुरत पड़ेगी। अगर कैंडिडेट्स इन डॉक्यूमेंट के बिना जाएंगे तो उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को एजुकेशन प्रमाण पत्र के अलावा अपना जाति प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा। अगर आपका ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन सही होगा तभी आपको प्रमाण पत्र मिलेगा।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi