इससे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन इस परीक्षा का रिजल्ट 16 सितंबर, 2022 को ही जारी करने वाला था लेकिन किसी कारण से इसमें देरी हुई। बता दें कि सभी ईवन सेमेस्टर के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए हैं।
करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ( UPBTE) ने पॉलिटेक्निक के ईवन सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट (BTEUP Result 2022) जारी कर दिया है। ईवन सेमेस्टर परीक्षा के सभी परिणामों की घोषणा एक साथ की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र urise.up.gov.in पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनरोलमेंट नंबर की जरुरत पड़ेगी। बता दें कि इसी साल जून-जुलाई में बीटीईयूपी की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।
How To Check BTEUP Result 2022 (इस तरह चेक करें रिजल्ट)
टॉपर्स लिस्ट (वार्षिक परीक्षा)
रैंक-1. प्रिया गुप्ता- 87.24% फीसदी मार्क्स, संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज, अयोध्या
रैंक-2. मो कुरैश - 86.10%- भानमती स्मार्क कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी,
रैंक-3. तरन्नुम आफरीन, 84.29%- सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बाराबंकी
टॉपर्स लिस्ट (सेमेस्टर परीक्षा जून 2022)
रैंक-1. वैष्णवी- 91% - फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसी
रैंक-2. ज्योति यादव- 89.09% फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ
रैंक-3. श्रेया श्रीवास्तव, 88.30% - फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी
स्कोर कार्ड पर क्या-क्या जानकारी
यूपी पॉलिटेक्निकल सेमेस्टर परीक्षा का जो स्कोरकार्ड जारी किया गया है, उस पर स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ग्रुप नाम, जेंडर, हर विषय में प्राप्त अंक, कुल मार्क्स, मार्क्स प्रतिशत, क्वालिफाइंग स्टेटस पास या फेल जैसी जानकारियां उपलब्ध हैं। बता दें कि रिजल्ट जारी होने की सूचना प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव एफआर खान ने दी है। इससे पहले जानकारी दी गई थी रिजल्ट 16 सितंबर के आसपास ही जारी किया जाएगा लेकिन किसी वजह से यह 20 सितंबर, 2022 को जारी किया गया। छात्रों को स्कोरकार्ड से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं या अपने संस्थान से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
CAT 2022 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट के रजिस्ट्रेशन में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी, जल्दी करें आवेदन
अब भारत में रहकर भी हासिल कर सकेंगे विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री, जानें कैसे..