सार
IIM बैंगलोर इस साल 2022 में कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन कर रहा है। 27 नवंबर, 2022 को तीन सत्र में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम आयोजित होगा। इसके लिए प्रवेश पत्र 7 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। आवेदन में कुछ ही वक्त बचा हुआ है।
करियर डेस्क : भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में एडमिशन के इच्छुक छात्रों के पास कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) में रजिस्ट्रेशन के लिए अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। स्टूडेंट्स 21 सितंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इससे पहले 14 सितंबर, 2022 तक ही रजिस्ट्रेशन होना था लेकिन इसे बढ़ाकर 21 सितंबर कर दिया गया है। छात्रों को आवेदन का एक और मौका दिया गया है। कैंडिडेट्स, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि 27 नवंबर, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
CAT 2022 Registration Process
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर New Candidate Registration लिंक पर क्लिक करें.
- अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन करें
- अब सिस्टम-जनरेटेड आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
- यहां अपना नाम, एड्रेस, एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन और अन्य डिटेल्स भरें
- अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें.
- अब भविष्य में उपयोग के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें
CAT 2022 Registration Fees
सामान्य वर्ग- 2,300 रुपए
आरक्षित वर्ग- 1,150 रुपए
CAT 2022 Exam Pattern
परीक्षा का समय- 2 घंटे
हर सेक्शन के लिए समय- 40 मिनट
सेक्शन-1. मौखिक क्षमता (Verbal Ability) और पढ़ने की समझ
सेक्शन-2. डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग
सेक्शन-3. क्वांटटेटिव एबिलिटी
एक सेक्शन में प्रश्नों को सॉल्व करते वक्त दूसरे सेक्शन में नहीं जा सकेंगे
CAT 2022 Exam Center
बता दें कि इस साल कैट की परीक्षा के केंद्र देशभर के करीब 150 शहरों में बनाए जाएंगे। उम्मीदवारों को वहीं सेंटर उपलब्ध कराए जाएंगे, जो उनकी पसंद का होगा। आवेदन फॉर्म में कैंडिडेट्स को छह टेस्ट शहरों का चयन करना होगा।
इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: यहां देखें स्टेट वाइज काउंसलिंग की वेबसाइट्स, आज ही कर लें Bookmark
CUET 2022: BHU की हर सीट पर तगड़ा है कॉम्पटिशन, जानें कैसे बनेगी मेरिट लिस्ट, कैसे होगा एडमिशन