कोरोना वायरस के चलते पहले बोर्ड परीक्षाएं देरी से करवाई गईं, उसके बाद रिजल्ट आने में भी तकरीबन एक महीना हो गया है। इस साल बोर्ड एग्जाम में 2,71,690 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे इनमें 12वीं में 1,31, 301 और हाईस्कूल में 1,50,389 बच्चों ने एग्जाम दिया था।
करियर डेस्क. Uttarakhand Board 10th 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम दे चुके बच्चों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। 29 जुलाई को सुबह 11 बजे बोर्ड मुख्यालय रामनगर से रिजल्ट अनाउंस कर दिया जाएगा। कोरोना के चलते उत्तराखंड बोर्ड की एग्जाम डेट एक महीना लेट हो चुकी है। हर साल रिजल्ट जून में घोषित कर दिया जाता था, जो इस बार कोरोना के चलते तकरीबन 1 महीने पीछे हो गया है।
कोरोना वायरस के चलते पहले बोर्ड परीक्षाएं देरी से करवाई गईं, उसके बाद रिजल्ट आने में भी तकरीबन एक महीना हो गया है। इस साल बोर्ड एग्जाम में 2,71,690 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे इनमें 12वीं में 1,31, 301 और हाईस्कूल में 1,50,389 बच्चों ने एग्जाम दिया था।
बोर्ड सचिव नीना तिवारी ने दी जानकारी
उत्तराखंड बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के वक्त इस साल रामनगर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहेंगे। उन्हीं की मौजूदगी में बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। मंत्री जी के आदेश के बाद रिजल्ट जल्दी तैयार कर लिया गया है. दरससल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मूल्यांकन कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए थे जिसके मुताबिक रिजल्ट अब तैयार हो गया है। 29 जुलाई को बोर्ड मुख्यालय से इसे जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - www.uk.gov.in - पर देख सकेंगे।
सीबीएसई की तर्ज पर तैयार हुआ है रिजल्ट
इस बार का बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड के तर्ज पर ही तैयार किया गया है जिसमें 3 सब्जेक्ट में नंबर देख कर ही रिजल्ट तैयार किया गया है हालांकि अगर किसी बच्चे को रिजल्ट में आपत्ति होगी तो वह दोबारा से परीक्षा भी दे सकता है।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल देश में कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने में देरी हुई है। कुछ राज्यों की परीक्षाओं की बीच में ही रोकना पड़ा था, जिसे बाद में संपन्न करवा के रिजल्ट जारी किया गया। हालांकि, कुछ राज्यों ने बाद में परीक्षा नहीं करवाई और पहले से संपन्न कराई गई परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर ही रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसई भी इन्हीं में से एक है।