बिना साइकोलॉजिकल टेस्ट नहीं मिलेगा MBBS कोर्स में एडमिशन, इस मेडिकल कॉलेज ने लिया फैसला

इस साल से मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और एमडी-एमएस कोर्स में जो भी छात्र एडमिशन लेंगे, उन्हें मनोवैज्ञानिक जांच से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही उन्हें दाखिला दिया जाएगा। कॉलेज ने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई है।

करियर डेस्क : उत्तराखंड के एक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए साइकोलॉजिकल टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। नैनीताल के हल्द्वानी (Haldwani) के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) ने यह फैसला किया है। कॉलेज में कैंडिडेट्स का सामान्य मेडिकल के साथ साइकोलॉजिकल टेस्ट भी जरूरी कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले कॉलेज में MBBS और MD-MS कोर्स में एडमिशन के लिए सिर्फ नॉर्मल मेडिकल टेस्ट ही किया जाता था। मेडिकल टेस्ट में छात्रों के नाक, कान-गला, आंख, मेडिसिन रेडियोलॉजी और पैथेलोजी की जांच की जाती थी। जबकि छात्राओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ की जांच के बाद एडमिशन दिया जाता था।

कॉलेज का तर्क
इस फैसले के पीछे कॉलेज का कहना है कि साइकोलॉजिकल टेस्ट का मानसिक समस्या से परेशान किसी छात्र को समय पर इलाज देना है। ताकि उसकी पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न आए। देहरादून में राजकीय मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस टेस्ट की मदद से स्टूडेंट्स के बिहैवियर, पर्सनालिटी और वर्किंग कैपेसिटी की का अंदाजा लगाना है।

Latest Videos

फैसले के पीछे कहीं ये वजह तो नहीं
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, साल 2004 से इस कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स चलाया जा रहा है। हर साल ऐसा होता है, जब कॉलेज में तीन से चार छात्र ऐसे एडमिशन लेते हैं, जो मेंटल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी वजह से वे छात्र समय पर अपना कोर्स कंप्लीट नहीं कर पाते। उनकी एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई पूरी होने में 5 से 6 साल लग जाते हैं। पिछले साल तो ऐसा भी हुआ था कि एक छात्र की मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से उसके गार्जियन को कमरा लेकर उसके साथ रहना पड़ा था। इसी की बदौलत उसकी पढ़ाई पूरी हो पाई थी। इस वजह से कॉलेज ने यह फैसला लिया है. बता दें कि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और एमडी-एमएस की 100 सीटें हैं। जिस पर एडमिशन प्रक्रिया चल रही है।

इसे भी पढ़ें
JNU PhD Exam 2022 : जेएनयू पीएचडी प्रोग्राम का शेड्यूल यहां देखें, कब से होगा रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट

IGNOU Admission 2022: इग्नू जुलाई सत्र में रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी, चूक गए हैं तो कंप्लीट कर लें फॉर्म


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल