असम में कॉन्स्टेबल के 1269 पदों पर होगी बहाली, जानें डिटेल्स

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने कॉन्स्टेबल के 1269 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 10:54 AM IST

करियर डेस्क। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने कॉन्सटेबल के 1269 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। ये बहालियां असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन के तहत होंगी। बता दें कि बहालियां  सब-ऑफिसर, फायरमैन और इमरजेंसी रेस्क्यूअर के पदों पर भी होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन देने की अंतिम तारीख 15 मार्च, 2020 है। 

पदों का विवरण
कुल 1269 पदों पर बहालियां होंगी। इनमें कॉन्स्टेबल (संचार) के 802 पद हैं। 410 पद फायरमैन के और 57 पद इमरजेंसी रेस्क्यूअर के हैं। आवेदन करने वालों के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

उम्र सीमा
सब-ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। वहीं, असम पुलिस रेडियो ऑर्गनाइजेशन (APRO) में कॉन्स्टेबल, फायरमैन और इमरजेंसी रेस्क्यूअर के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी, 2020 के आधार पर होगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी (पुलिस सिलेक्शन टेस्ट), पीईटी (फिजिकल एन्ड्युरेंस टेस्ट), एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और स्पेशल स्किल्स के आधार पर होगी। जिन उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन होगा, उनकी पोस्टिंग असम में होगी। चयनित उम्मीदवारों को 14,000 रुपए से लेकर 49,000 रुपए तक वेतन उनके ग्रेड के हिसाब से मिलेगा। 


 

Share this article
click me!