भारतीय रिजर्व बैंक में बड़ी संख्या में सहायक के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
करियर डेस्क। जो उम्मीदवार बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बड़ी संख्या में सहायक के पदों के वैकेंसी निकली है। बता दें कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से ही शुरू हुई थी, जो 16 जनवरी तक चलेगी। सहायक के पदों पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा दो चरणों में होगी - प्रारंभिक और मुख्य। प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह 14 और 15 फरवरी को होगी। मुख्य परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
बता दें कि सहायक के कुल 926 पदों के लिए वैंकेसी निकली है। इसके लिए उम्र सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 साल है।
शैक्षणिक योग्यता
सहायक के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। साथ ही, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए और वर्ड प्रोसेसिंग आना चाहिए। जो उम्मीदवार किसी खास क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें उस क्षेत्र की भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं। वहां opportunities@RBI ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद RBI Assistant लिंक पर क्लिक कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।
वेतनमान
सहायक के पद पर नियुक्ति के बाद शुरुआत में 36,091 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। इसके अलावा दूसरे भत्ते भी मिलेंगे।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को 50 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।