दिल्ली में शिक्षकों के हजारों पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें डिटेल्स

शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है। दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (DSSSB) ने हजारों की संख्या में शिक्षकों की बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है।

करियर डेस्क। शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है। दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (DSSSB) ने हजारों की संख्या में शिक्षकों की बहाली के लिए वैकेंसी निकाली है। शिक्षक पद पर बहालियां दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के तहत होंगी। शिक्षकों के ये पद ग्रुप बी के तहत हैं। बता दें कि शिक्षकों के कुल पद 3, 358 हैं, जिनके लिए बहालियां होने वाली हैं। 

शिक्षकों के इन पदों पर बहाली के लिए 24 जनवरी से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन देने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में कैंडिडेट नोटिफिकेशन इस पर देख सकते हैं, जिससे उन्हें विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन नियुक्तियों में दिल्ली सरकार के स्कूलों में बतौर गेस्ट टीचर पढ़ा रहे कैंडिडेट्स को राहत दी जाएगी।

Latest Videos

कहा गया है कि गेस्ट टीचर्स को राहत अधिकतम आयु सीमा में दी जाएगी। इन भर्तियों में लाइब्रेरियन के 197 पद भी शामिल हैं। लाइब्रेरियन के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास लाइब्रेरी साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही, उन्हें दो साल तक किसी लाइब्रेरी में काम करने का अनुभव या कम्प्यूटर एप्लिकेशन में एक साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने