दिल्ली हाईकोर्ट में निकली ज्यूडिशियल असिस्टेंट की वैकेंसी, जानें डिटेल्स

दिल्ली हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। कुल पदों की संख्या 132 है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 6:27 AM IST

करियर डेस्क। सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले ग्रैजुएशन कर चुके उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। दिल्ली हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। कुल 132 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य और सक्षम उम्मीदवार दिल्ली हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जा कर ऑनलाइन एप्लिकेशन दे सकते हैं। जानें इस संबंध में डिटेल्स।

पदों का विवरण
कुल पद - 132
पद का नाम - जूनियर ज्यूडिशियल रेस्टोरर (ग्रुप सी)

योग्यता 
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता ग्रैजुएशन होना चाहिए। इसके अलावा प्रति मिनट 35 शब्द टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। 

उम्र सीमा
27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्र की गणना 1-1-2020 के आधार पर होगी।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन प्रक्रिया 19-2-2020 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11-3-2020 है। आवेदन शुल्क साथ देना होगा। 

चयन प्रक्रिया
दिल्ली हाईकोर्ट के ज्यूडिशियल असिस्टेंट रेस्टोरर (ग्रुप सी) पदों पर चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन होगा। अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है। 

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 पे स्केल के आधार पर वेतन मिलेगा।     

Share this article
click me!