गरीब से गरीब बच्चा भी पढ़ सकेगा विदेश में, जबर्दस्त स्कॉलरशिप देकर फोकट में बुला रहा ये देश

चुने हुए छात्रों को कुल 28 स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप तीन श्रेणियों में दी जाएगी और हर किसी के तहत मिलने वाली कुल रकम अलग-अलग होगी जिसका विवरण आगे दिया गया है।

नई दिल्ली. विदेश में पढ़ने और विदेशी डिग्री का क्रेज भारत के बच्चों में बहुत होता है। हर कोई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की तरह ऑक्सफोर्ड, बॉस्टन, और कैम्ब्रीज यूनिवर्सिटी में पढ़ना का सपना देखते हैं। अगर आप भी विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लाए हैं। सिडनी यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों से सिडनी स्कॉलर्स इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए जबरदस्त शकॉलशिप भी Offer की जा रही है। 

जो छात्र सिडनी यूनिवर्सिटी से अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट पढ़ाई करना चाहते हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद भारतीय छात्रों की मदद करना और भारत के साथ यूनिवर्सिटी के संबंध को मजबूत करना है। चुने हुए छात्रों को कुल 28 स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप तीन श्रेणियों में दी जाएगी और हर किसी के तहत मिलने वाली कुल रकम अलग-अलग होगी जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

Latest Videos

* भारतीय नागरिक हो और वर्तमान समय में भारत में निवास हो।

* ऑस्ट्रेलिया का परमानेंट नागरिक न हो।

* अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्स के लिए आवेदन किया हो लेकिन अभी कोर्स शुरू न हुआ हो।

स्कॉलरशिप का सिस्टम

कुल 28 स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। नीचे दिए गए विवरण के मुताबिक, सभी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी।

* पहली श्रेणी में 3 स्कॉलरशिप दी जाएगी। ये स्कॉलरशिप किसी भी अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स को चार सालों तक दी जाएगी। इसके तहत हर साल 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।

* 10 स्कॉलरशिप पहले साल में पढ़ रहे अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट छात्रों के लिए होगी। इसके तहत 20,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।

* 15 स्कॉलरशिप पहले साल में पढ़ रहे अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट छात्रों के लिए होगी। इसके तहत 10,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।

जरूरी शर्ते भी जान लें

साथ ही आवेदन के लिए कुछ जरूरी शर्ते भी हैं। जैसे- अगले सेमेस्टर में स्कॉलरशिप जारी रहने के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम औसत अंक 65 आना जरूरी है। एक बार स्कॉलरशिप बंद होने के बाद फिर शुरू नहीं होगी। अगर यूनिवर्सिटी की ओर से गलती की वजह से ऐसा हुआ होगा तो फिर शुरू की जाएगी, अन्यथा नहीं। स्कॉलरशिप की रकम से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

अप्रैल से ये लिंक ऐक्टिवेट हो जाएगा, तब आप इसपर क्लिक कर आवेदन कर दें। (ध्यान रखें लिंक अभी ऐक्टिवेट नहीं हुआ है।) जरूरी डीटेल्स भरें, दस्तावेज अपलोड करनें और मांगा गया स्टेटमेंट्स मुहैया कराएं एवं ऐप्लिकेशन फॉर्म को जमा करें। आखिरी शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट और अपडेटेड सीवी भी जरूर भेजें। इसके अलावा पहचान का प्रमाण जैसे पासपोर्ट, राष्ट्रीय पहचान पत्र और स्टूडेंट वीजा रखें। अपने स्थायी पते का प्रमाण जरूर दें। 

आवेदन शुरू होने की तारीख: 01 अप्रैल, 2020

आवेदन की आखिरी तारीख: 31 मई, 2020 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport